पब्लिश्ड 14:07 IST, October 8th 2024
आतिशी के दिल्ली CM बनते ही AAP की बल्ले-बल्ले, देश के 5वें राज्य में खुला खाता; केजरीवाल ने दी बधाई
Jammu Kashmir Election Results: आम आदमी पार्टी ने जम्मू कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट पर अपना कब्जा जमाया है। AAP के मेहराज मलिक को यहां जीत मिली है।
Jammu Kashmir Results: देश में आम आदमी पार्टी का विस्तार तेजी से हो रहा है। इसका उदाहरण अब जम्मू कश्मीर में देखा जा सकता है, जहां पहली बार आम आदमी पार्टी का खाता खुला है। खुद मुख्यमंत्री पद त्यागकर दिल्ली की कमान आतिशी को सौंपने वाले अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कैंडिंडेट की जम्मू कश्मीर में जीत के बाद उन्हें बधाई दी है।
आम आदमी पार्टी ने जम्मू कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट पर अपना कब्जा जमाया है। AAP के मेहराज मलिक को यहां जीत मिली है। सभी 13 राउंड की मतगणना हो चुकी है, जिसमें मेहराज मलिक को 22944 वोट हासिल हुए। आम आदमी पार्टी के कैंडिंडेट ने बीजेपी के गजय सिंह राणा को 4770 वोटों के अंतर से हराया है। इस सीट पर चुनाव आयोग की तरफ से सिर्फ मेहराज मलिक की जीत का आधिकारिक ऐलान होना बाकी रह गया है।
मेहराज मलिक की जीत के बाद केजरीवाल ने बधाई दी
मेहराज मलिक की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बधाई दी है। केजरीवाल ने लिखा- 'डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक की तरफ से बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े। पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।'
5वें राज्य में आम आदमी पार्टी ने जमाया पांव
आम आदमी पार्टी के विस्तार में ये बड़ी उपलब्धि है। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार चला रही है। 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 2 सीटें जीतीं, जबकि उसी दौरान 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 5 सीटों पर पार्टी का खाता खुला। जम्मू कश्मीर अब पांचवां स्टेट बन गया है, जहां आम आदमी पार्टी ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है।
अपडेटेड 14:07 IST, October 8th 2024