Published 13:39 IST, October 8th 2024
Haryana Result: अंबाला कैंट में लगातार पिछड़ने के बाद आगे निकले अनिल विज, कहा-हर फिक्र को धुएं में..
हरियाणा में बीजेपी की जीत के संकेत देने वाले चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के बाद अनिल विज ने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस को सबक सिखा रही है।
Anil Vij: अनिल विज ने अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बढ़त हासिल कर ली है। हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के अनुमान के बाद अनिल विज गदगद हैं। अपने समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अनिल विज जश्न मना रहे हैं। इस मौके पर वो खुद भी गाना गा रहे हैं। रुझानों के बारे में पूछे जाने पर अनिल विज ने फिल्म 'हम दोनों' का मशहूर गाना गुनगुनाया।
हरियाणा में बीजेपी की जीत के संकेत देने वाले चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के बाद अनिल विज ने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस को सबक सिखा रही है। उन्होंने कहा, 'हम देख सकते हैं कि हरियाणा की जनता कांग्रेस को सबक सिखा रही है। सुबह-सुबह उन्होंने (कांग्रेस ने) अपनी झूठ की दुकान खोल दी। कांग्रेस के भीतर ऐसे लोग हैं, जो हुड्डा को हराना चाहते हैं और वो ही पटाखे फोड़ रहे थे।' इस मौके पर जब विज से गाना गाने के लिए कहा गया तो उन्होंने मशहूर गायक मोहम्मद रफी की लाइनें गाईं। विज ने गाया,
मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया।
मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया।
गम और खुशी का फर्क ना महसूस हो जहां, मैं दिल को उस मकाम पे लाता चला गया।
छठे राउंड की मतगणना के बाद विज 1077 वोट से आगे
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अंबाला कैंट सीट से अनिल विज को छठे राउंड की मतगणना के बाद 1077 वोटों से बढ़त हासिल है। छठे चरण तक विज को 24220 वोट मिल चुके हैं। अनिल विज को निर्दलीय कैंडिडेट चित्रा सहरावत चुनौती दे रही हैं, जो 23143 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही हैं। कांग्रेस के परविंदर पाल 7837 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने का अनुमान
हरियाणा में फिलहाल बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर डेढ़ की मतगणना में बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है। कांग्रेस पार्टी अभी तक 35 सीटों पर आगे है। 3 सीटों पर निर्दलीयों को बढ़त मिली हुई है। इनेलो और बसपा को एक-एक सीट पर बढ़त हासिल है। हैरान करने वाली बात ये है कि पिछली बार 10 सीटें जीतने वाली दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी अभी तक के रुझानों में पिछड़ी हुई है।
Updated 13:39 IST, October 8th 2024