sb.scorecardresearch

Published 11:33 IST, September 4th 2024

BREAKING: हरियाणा से चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट? बजरंग पुनिया संग राहुल गांधी से की मुलाकात

पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने आज लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Congress leader Rahul Gandhi meets wrestler Vinesh Phogat and Bajrang Punia
Congress Leader Rahul Gandhi Meets Wrestlers Vinesh Phogat and Bajrang Punia | Image: Republic

Haryana Assembly Election: पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस के दामन थामने की चर्चा जोरों पर हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में वो कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकतीं हैं। इन चर्चाओं के बीच विनेश फोगाट आज, बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। विनेश के साथ पहलवान बजरंग पुनिया भी मौजूद थे। पुनिया को भी विधानसभा का टिकट मिल सकता है। 

ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है। दोनों पहलवानों के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर मैदान में उतरने की संभावना है। इन दोनों पहलवानों के राजनीतिक अखाड़े में उतरने से ब्रजभूषण शरण सिंह का विवाद भी गर्म हो सकता है। लोकसभा चुनाव में भी ये मुद्दा जोरशोर से उठा था। इस चर्चाओं के बीच दोनों पहलवानों ने बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की।

इस विधानसभा से मिल सकती है टिकट

चर्चा है कि कांग्रेस आलाकमान पहलवान विनेश फोगाट को हरियाणा के चरखी दादरी या जुलाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दे सकती है। इन दोनों सीटों पर विचार हो रहा है। चरखी दादरी की चर्चा इसलिए भी अधिक है क्योंकि विनेश फोगाट चरखी दादरी के गांव बलाली की रहने वाली हैं। 

भूपिंदर सिंह हुड्डा ने दिए थे चुनाव लड़ने के संकेत

हरियाणा के बलाली की रहने वाली विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम के फाइनल मैच के दिन अयोग्य घोषित करार दिया गया था। विनेश ओलंपिक में गोल्ड मेडल मुकाबला नहीं खेल पाई थीं और उन्हें खाली हाथ आना पड़ा था। भारत लौटने पर विनेश फोगाट के समर्थन में एक रैली निकाली गई थी। इस रैली में कांगेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) लगातार उनके साथ थे। भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भी विनेश फोगाट का सम्मान करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर हमारे पास एक भी राज्यसभा की सीट हरियाणा में होती, तो विनेश फोगाट को मौका देते। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस फोगाट को विधानसभा चुनाव में उतार सकती है।

विनेश फोगाट vs बबिता फोगाट?

चरखी दादरी से फिलहाल सोमबीर सांगवान निर्दलीय विधायक हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चरखी दादरी सीट से विनेश फोगाट की चचेरी बहन बबिता फोगाट ने भी चुनाव लड़ा था। इस बार अगर कांग्रेस विनेश फोगाट को चरखी दादरी से टिकट देती है और बीजेपी फिर से बबिता फोगाट पर भरोसा जाती है। तो दोनों बहनें चुनावी अखाड़े में आमने-सामने हो सकती हैं। विनेश का राजनीति में झुकाव कांग्रेस की ओर रहा है और बबिता फोगाट से राजनीतिक मतभेद समय-समय पर देखने को मिलते रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Haryana BJP List: बीजेपी की फेक लिस्ट वायरल, कई चौंकाने वाले नाम शामिल

Updated 11:57 IST, September 4th 2024