पब्लिश्ड 22:04 IST, October 8th 2024
'कांग्रेस की बेशर्मी...तेलंगाना जीते तो मेरी जीत, हरियाणा हार गए तो EVM'; गिरिराज सिंह का पलटवार
EVM को लेकर कांग्रेस के सवालों पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखा हमला बोला है।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। हरियाणा (Harayana) की जनता ने फिर एक बार पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की बड़ी जीत दिलाई है। हरियाणा के नतीजों कांग्रेस पार्टी के पक्ष में नहीं रहे लिहाजा एक बार फिर EVM पर सवाल उठाए गए।
EVM को लेकर कांग्रेस के सवालों पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब उस बेशर्म के लिए कोई दूसरा थोड़ी मौका है। कांग्रेस बेशर्मी शुरू से करती है जब तेलंगाना जीत गया तो मेरी जीत और हार गया तो EVM के कारण। हरियाणा की जनता और कार्यकर्ता को धन्यवाद।
पवन खेड़ा ने EVM पर उठाए सवाल
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से ईवीएम को लेकर शिकायतें आई हैं तथा जिन ईवीएम की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस उम्मीदवारों की हार हुई है, लेकिन जिनकी बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस की जीत हुई है।
जहां 99 प्रतिशत बैट्री होती है वहां भाजपा जीतती है - कांग्रेस महासचिव
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘जहां 99 प्रतिशत बैट्री होती है वहां भाजपा जीतती है और जहां 60-70 प्रतिशत बैट्री है वहां कांग्रेस जीतती है। यह षड्यंत्र नहीं है तो और क्या है।’’
खेड़ा ने दावा किया कि हरियाणा में ‘तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार’ हुई है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे बिल्कुल अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं। हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां ईवीएम की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थी। इन जगहों पर कांग्रेस को हराने वाले नतीजे आए। वहीं, जिन मशीनों को नहीं छेड़ा गया और जिनकी बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज थी, वहां हमें जीत मिली।’’
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे
- बीजेपी- 48
- कांग्रेस- 37
- आईएनएलडी- 2
- निर्दलीय- 3
(इनपुट- पीटीआई)
अपडेटेड 22:08 IST, October 8th 2024