sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:19 IST, October 8th 2024

देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने ठानी जिद्द, फिर हिसार से निर्दलीय जीत कर दिखाया; रोचक कहानी

हिसार में चुनावी नतीजों की बात करें तो सावित्री जिंदल ने 18,941 वोटों से चुनाव जीत लिया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
India richest woman Savitri Jindal
India richest woman Savitri Jindal | Image: ANI

Harayana Vidhan Sabha Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने हर किसी तो चौंका दिया है। तमाम एग्जिट पोल (Exit Poll) के धता बताते हुए भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) 50 सीटों से साथ ऐतिहासिक जीत हासिल कर रही है। राज्य में तो बीजेपी की जीत हुई है कि लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एक निर्दलीय उम्मीद वार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरीं सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) की हो रही है।

कांग्रेस ( Congress ) छोड़कर बीजेपी में आने वाली सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) को भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने टिकट नहीं दिया, बावजूद इसके सावित्री जिंदल हिसार (Hisar) से निर्दलीय मैदान में उतर गई और कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों को पटखनी देते हुए चुनाव जीत गईं। शुरुआती रुझानों से ही सावित्री जिंदल अपनी सीट पर बढ़त बनाए हुईं थी और अंत में उन्होंने 18,941 वोटों से चुनाव जीत लिया, उन्हें कुल 49231 वोट मिले।

हिसार से निर्दलीय जीत कर सावित्री जिंदल दिखाया दम

हिसार में चुनावी नतीजों की बात करें तो सावित्री जिंदल ने 18,941 वोटों से चुनाव जीत लिया है, वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास रारा 30290 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। तीसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार कमल गुप्ता रहे, जिन्हें 17,385 वोट मिले।

ECI

सावित्री जिंदल ने जताया हिसार की जनता का आभार

हिसार में शानदार जीत दर्ज करने के बाद सावित्री जिंदल ने सोशल मीडिया के जरिए हिरार की जनता का आभार जताया। उन्होंने लिखा, "यह चुनाव आप सभी ने लड़ा है, यह जीत भी आप सभी की है। इस जीत की मेरे हिसार परिवार को हार्दिक बधाई।"

भारत की सबसे अमीर महिला

हरियाणा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शानदार जीत दर्ज करने वाली सावित्री जिंदल देश के सबसे अमीर महिला हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 34.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 2.88 लाख करोड़ रुपए है। साल 2024 में ही उसकी संपत्ति में 9.68 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला होने के साथ-साथ देश के टॉप-5 अमीरों में भी शामिल हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मुकेश अंबानी, दूसरे नंबर पर गौतम अडानी, तीसरे नंबर पर शिव नाडर, चौथे नंबर पर शापूर मिस्त्री और पांचवें नंबर पर सावित्री जिंदल हैं। 

इसे भी पढ़ें: समझ नहीं आ रहा है कि नतीजे...,रुझान पर CM दावेदार कुमारी शैलजा का बयान
 

अपडेटेड 16:19 IST, October 8th 2024