sb.scorecardresearch

Published 13:38 IST, September 11th 2024

हरियाणा में क्यों नहीं हुआ AAP-कांग्रेस का गठबंधन? जान लीजिए भूपेंद्र हुड्डा किसे मान रहे हैं दोषी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे की बातचीत उस समय टूट गई, जब AAP ने अलग-अलग सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Congress leader Bhupinder Singh Hooda
कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर जवाब दिया। | Image: Facebook

Haryana Election: हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं। दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की और इसी के साथ स्पष्ट हो गया कि AAP-कांग्रेस के बीच कोई सहमति नहीं मिली। हालांकि कांग्रेस के नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसके लिए आम आदमी पार्टी को दोषी ठहरा रहे हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आने के साथ ही हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। पूर्व सीएम हुड्डा ने नामांकन दाखिल करने से पहले रोहतक स्थित अपने आवास पर हवन भी किया। विधानसभा चुनाव के लिए आप-कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत विफल होने के बाद हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि उन्होंने गठबंधन बनाने की कोशिश की, लेकिन संभवत: AAP आगे नहीं बढ़ना चाहती थी और अंतत: उन्होंने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।

AAP गठबंधन नहीं चाहती थी- भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे की बातचीत सोमवार को उस समय टूट गई, जब आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी ने अब तक 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में 40 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से कुछ क्षण पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘हमने कोशिश की, लेकिन उन्होंने (AAP) अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। हमने कोशिश की, लेकिन शायद वो ऐसा नहीं चाहते थे।’

जेजेपी-इनेलो जैसी दूसरी पार्टियों से मिल रही प्रतिस्पर्धा के बारे में भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा कहते हैं, 'लोकसभा चुनाव में ये स्पष्ट हो गया था कि मुकाबला सिर्फ कांग्रेस-बीजेपी के बीच है और वोटकटवा लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।' जेजेपी पर परोक्ष हमला करते हुए हुड्डा ने कहा, 'पिछली बार जनता ने वोटकटवा लोगों को वोट दिया था, उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और पांच साल तक हरियाणा को बर्बाद कर दिया।'

हु्ड्डा ने चुनाव में जीत का दावा किया

गढ़ी सांपला-किलोई से कांग्रेस प्रत्याशी ने विश्वास जताते हुए कहा कि हरियाणा की 36 बिरादरियों ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, 'जनता हमें आशीर्वाद देती है और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। जनसेवा ही वो भावना है जिसके साथ मैं और मेरा परिवार राजनीति में आए हैं। जनता ने मुझे ये अवसर दिया है और हम उनकी यथासंभव सेवा करेंगे। हरियाणा की 36 बिरादरियों ने 'अबकी बार कांग्रेस की सरकार' तय की है। बीजेपी जा रही है और कांग्रेस सत्ता में आ रही है।'

यह भी पढ़ें: कौन हैं योगेश बैरागी, जिनको बीजेपी ने जुलाना में विनेश फोगाट के सामने उतारा

Updated 13:38 IST, September 11th 2024