Published 14:01 IST, September 21st 2024
मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी शैलजा को दिया BJP में आने का खुला ऑफर...हरियाणा की सियासत में उठा भूचाल
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के बीजेपी में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
Advertisement
Haryana News: कुमारी शैलजा की बीच चुनाव में खामोशी से हरियाणा में भूचाल उठा है तो भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की नेता के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस की नेता को बीजेपी में आने का खुला ऑफर दिया है।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के बीजेपी में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। करनाल में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला बीजेपी में शामिल होंगे, तो पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह संभावनाओं की दुनिया है, और संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। सही समय आने पर आपको सब पता चल जाएगा।'
कुमारी शैलजा चुनावी कैंपेन से गायब
कांग्रेस से नाराज होने की खबरों के बीच कुमारी शैलजा पूरे चुनावी कैंपेन से लगभग गायब हैं। कांग्रेस के घोषणापत्र लॉन्च कार्यक्रम के दौरान भी शैलजा नहीं दिखीं। शैलजा की नाराजगी के पीछे कांग्रेस की तरफ से उनकी महत्वाकांक्षा को दरकिनार करना बड़ी वजह हो सकती है। इसको भारतीय जनता पार्टी कुमारी सैलजा का अपमान बता रही है। कांग्रेस के प्रचार अभियान से शैलजा की गैरमौजूदगी का जिक्र करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'हमारी एक दलित बहन का कांग्रेस ने अपमान किया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया। वो घर पर बैठी है, लेकिन हुड्डा और गांधी परिवार को शर्म भी नहीं आ रही है।'
कुमारी शैलजा की टूटी उम्मीदें
कांग्रेस ने पार्टी की महासचिव और राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा की उम्मीदें तोड़ी हैं। कुमारी शैलजा हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने के साथ मुख्यमंत्री पद की दावेदारी ठोक रही थीं। शैलजा ने एक बयान में कहा था, 'हर समुदाय या व्यक्ति की (CM बनने की) महत्वाकांक्षा होती है और (उनकी) क्यों नहीं हो सकती।' शैलजा बार-बार कहती रहीं कि 'वो हरियाणा के लोगों की सेवा का मौका चाहती हैं।' इसके बावजूद कांग्रेस ने उन्हें टिकट ही नहीं दिया। शैलजा गुट को टिकटों के बंटवारे में भी कांग्रेस ने खास तवज्जो नहीं दी।
हुड्डा गुट के पक्ष में दिखा कांग्रेस आलाकमान?
चुनावों के बीच अभी तक हरियाणा में कांग्रेस आलाकमान का रुख भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ झुकता दिखा है। टिकटों के बंटवारे में भूपेंद्र हुड्डा का रोल सबसे अहम रहा। वो खुद गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा सीट से मैदान में उतरे हैं और कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के भी दावेदार हैं।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को एक ही चरण में होंगे और 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।
14:01 IST, September 21st 2024