Published 22:12 IST, September 20th 2024
'हरियाणा में कोई भी सरकार AAP के बिना नहीं बनेगी' केजरीवाल का बड़ा दावा, जगाधरी में किया रोड शो
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने यमुनानगर के जगाधरी में एक बड़ा बयान दिया।
Advertisement
Arvind Kejriwal in Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने यमुनानगर के जगाधरी में एक बड़ा बयान दिया। रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि, 'हरियाणा में कोई भी सरकार आम आदमी पार्टी के बिना नहीं बनेगी।' उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार बदलाव का वक्त है और हरियाणा को एक ईमानदार सरकार की जरूरत है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में शिक्षा मंत्री कंवर पाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, 'शिक्षा माफिया हरियाणा में हावी है और सरकारी स्कूलों की हालत खस्ताहाल है। दिल्ली में हमने सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाया है और अब हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार लाएंगे।'
केजरीवाल बोले- मैं हरियाणवी हूं...
अरविंद केजरीवाल ने अपने उम्मीदवार आदर्श पाल का समर्थन करते हुए कहा कि, 'आदर्श पाल हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं और इस बार जगाधरी से जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे।' केजरीवाल ने अपने जेल के अनुभव पर भी बात की, उन्होंने कहा, 'मुझे जेल भेजकर तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन मैं हरियाणवी हूं, मुझे कोई नहीं तोड़ सकता।' केजरीवाल ने दावा किया कि आगामी चुनाव में AAP की मजबूत उपस्थिति होगी और बिना उनके समर्थन के किसी भी दल की सरकार नहीं बनेगी।
केजरीवाल का हरियाणा की रैली में बड़ा प्रण
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पड़ोसी राज्य हरियाणा में चुनावी प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है। यमुना नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बड़ा सियासी बयान देकर भी एक नया दावा पेश किया। उनके इस बयान के बाद राज्य में सियासी हलचल और तेज हो गई है। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वह फिर से कब दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे।
केजरीवाल बोले- तभी CM की कुर्सी पर बैठूंगा जब...
अरविंद केजरीवाल ने चुनावी जनसभा में आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारी पार्टी कट्टर ईमानदारी पर टिकी है। मैं चाहता तो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आराम से बैठा रह सकता था, लेकिन केजरीवाल अपनी अग्नि परीक्षा देगा। ये लोग मुझ पर आरोप लगाते हैं कि केजरीवाल चोर है। मैंने दिल्ली की जनता से कहा था कि अगर मैं चोर हूं, तो मुझे वोट मत देना, और अगर मैं ईमानदार हूं, तो मुझे वोट देना। दिल्ली की जनता जब मुझे दोबारा वोट देकर जिताएगी तभी मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।'
मेरी रगों में हरियाणा का खून
यमुनानगर के जगाधरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मेरी रगों में भी हरियाणा का ही खून बहता है।' केजरीवाल ने आगे कहा कि, 'मैंने ईमानदारी को चुना है। अगर मैं चाहता तो मुख्यमंत्री के पद पर बना रह सकता था, लेकिन जैसे भगवान राम के अयोध्या लौटने के बाद माता सीता ने अग्नि परीक्षा दी थी, वैसे ही मैं भी अपनी अग्नि परीक्षा के लिए तैयार हूं। इसी कारण मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया।' उन्होंने कहा, 'अगर जनता को लगता है कि मैं बेईमान हूं, तो मुझे वोट न दें। लेकिन अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो मुझे दोबारा दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएं।' केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने ईमानदारी की राह चुनी है और आज तक किसी और नेता ने इस तरह का साहस नहीं दिखाया है।’
यह भी पढ़ें: तिरुपति लड्डू विवाद: केंद्रीय मंत्री बिट्टू बोले-'आस्था को ठेस न पहुंचे', घी में मिलावट की जांच शुरू
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बयान के खिलाफ सिखों का फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे; फूंका पुतला, लगाए ये गंभीर आरोप
21:56 IST, September 20th 2024