पब्लिश्ड 09:49 IST, September 27th 2024
'ये बेचारा...तुम्हारे जीजा को अफसोस होगा साली', जुलाना में विनेश-बजरंग के प्रचार से पहले भड़के लोग
विनेश फोगाट ने खुद जानकारी दी कि 27 सितंबर को ओलंपिक पदक विजेता पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया उनके समर्थन में जुलाना आ रहे हैं।
Vinesh Phogat : पहलवान से राजनेता बने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया हरियाणा के जुलाना में एक साथ चुनाव प्रचार करने उतर रहे हैं। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान अपने आखिरी दौर में है। 5 अक्टूबर को हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। ओलंपियन विनेश फोगाट भी इस बार राजनीति में दांव खेल रही हैं। जुलाना से विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी हैं। फिलहाल बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट की एक साथ जुलाना में होने वाली रैली से पहले कई लोग आगबबूला हैं।
विनेश फोगाट ने खुद जानकारी दी कि 27 सितंबर को ओलंपिक पदक विजेता पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया उनके समर्थन में जुलाना आ रहे हैं। कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी विनेश फोगाट के समर्थन में रैली करेंगे। जुलाना में विनेश फोगाट जनसंपर्क अभियान चला रही हैं, जिसमें बजरंग पूनिया और दीपेंद्र हुड्डा की आज मौजूदगी रहेगी। खैर, विनेश फोगाट के पोस्ट के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही पहलवान के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला है।
विनेश फोगाट पर भड़के कई लोग
संदीप फोगाट नाम के एक 'X' यूजर ने लिखा- 'जुलना से अगर हार गई तो उसकी स्क्रिप्ट तैयार रखना बहन...ये मोदी की साजिश है, ये मेरी नहीं पूरे देश की हार है। किसानों के खिलाफ बड़ी साजिश है। अब मैं अपने मेडल गंगा में बहा दूंगी।'
विनेश फोगाट पर भड़कते हुए दूसरे यूजर ने लिखा- 'जब तक कुश्ती की तब तक जुलाना की याद नहीं आई, अब अचानक से बेटी बन गईं। जब राजनीति ही करनी थी तो पिछले साल ही खुलकर सामने आना था, नाटक नहीं करना था। अब तो काफी देर कर दी आते आते। तुम्हें बस सांत्वना मिल सकती है जनता से, वोट नहीं।'
एक अन्य यूजर ने विनेश के साथ बजरंग पुनिया को लेकर भी हमला बोला। उसने लिखा- 'तुम्हारे जीजा (बजरंग पुनिया) को अफसोस होगा साली (विनेश फोगाट) टिकट ले गई ये बेचारा मुफ्त में गली खा रहा है। लेकिन हरियाणा में कुश्ती खेलों को सत्यानाश कर दिया तुम दोनो ने अपने फायदे के लिए।'
विनेश फोगाट के सामने जुलाना में कड़ी चुनौती
जुलाना में विनेश फोगाट की जीत आसान नहीं लग रही है। उनके सामने चुनौती बड़ी है। विनेश के खिलाफ जुलाना में बीजेपी ने पेशेवर पायलट योगेश बैरागी को उतारा है। आम आदमी पार्टी से कविता दलाल हैं, जो WWE में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली भारतीय पेशेवर महिला पहलवान हैं। जननायक जनता पार्टी के मौजूदा विधायक अमरजीत सिंह ढांडा और इनेलो के सेवानिवृत्त उप आबकारी और कराधान आयुक्त सुरेंद्र लाठर चुनाव लड़ रहे हैं। इसको भी समझना होगा कि जुलाना में कांग्रेस पार्टी का पिछले 15 साल से खाता नहीं खुला है। ऐसे में विनेश क्या अपने दम पर चुनौतियों का सामना करके चुनाव जीत पाती हैं, ये नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगा।
अपडेटेड 09:49 IST, September 27th 2024