sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:03 IST, September 7th 2024

Haryana: जुलाना में कौन देगा विनेश फोगाट को टक्कर, क्या बीजेपी लगाएगी बबीता फोगाट पर दांव?

विनेश फोगाट राजनीतिक पारी की शुरुआत जुलाना से कर रही हैं। चर्चा थी कि उन्हें चरखी दादरी से टिकट मिल सकता है, जहां BJP से पिछली बार बबीता फोगाट ने चुनाव लड़ा था।

Reported by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Vinesh Phogat Vs Babita Phogat
Vinesh Phogat Vs Babita Phogat | Image: ANI/PTI

Haryana Election: मायका या ससुराल...विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने की स्थिति हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट आने के साथ ही स्पष्ट हो चुकी है। 6 सितंबर को विनेश फोगाट ने कांग्रेस ज्वाइन की और ठीक उसी दिन पार्टी ने ससुराल जुलाना से विधानसभा चुनाव का टिकट उन्हें थमा दिया। रेसलिंग विवाद के दौरान आंदोलन में जिस तरह विनेश फोगाट ने मोर्चा लिया था, शायद कांग्रेस अब उन्हें साथ लेकर उनके ही आसरे सत्ता की सीढ़ी चढ़ने चली है। हालांकि इंतजार इस बात का है कि जुलाना सीट से विनेश फोगाट की काट के रूप में भारतीय जनता पार्टी किसे चुनकर लाती है।

ओलंपिक में गोल्ड मेडल से चूकने वालीं विनेश फोगाट कुश्ती का अखाड़ा छोड़कर अब सियासी मैदान में उतरी हैं। वो उम्मीद करके चल रही होंगी कि जैसे देश के लिए खेलकर पदक लाने पर उन्हें ससुराल में सम्मान मिलता है, कुछ यही सम्मान चुनाव में भी मिलेगा।

विनेश फोगाट ने क्यों जलाना सीट को चुना?

विनेश फोगाट अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत अपने ससुराल से कर रही हैं, तो उसके पीछे का कारण ढूंढा जाए तो इसमें पारिवारिक विचारधारा का बंटवारा भी हिस्सा हो सकता है। इसे ऐसे समझिए कि महावीर फोगाट, जो विनेश फोगाट के ताऊ हैं, उनका झुकाव कांग्रेस की तरफ नहीं दिखता है। जब पेरिस ओलंपिक में विनेश पदक से रह गई थीं, तब कांग्रेस ने उन्हें ऑफर किया था तो महावीर फोगाट ने पलटवार किया था। यहां तक कि विनेश की कजिन सिस्टर बबीता फोगाट खुद भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं। ऐसे में बबीता फोगाट के बीजेपी के पक्ष में प्रचार से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में विनेश फोगाट को नुकसान झेलना पड़ सकता था।

यह भी पढ़ें: 'राजनीति के लिए बेटियों का इस्तेमाल...' विनेश फोगाट पर भड़के बृजभूषण

शुरुआत में चर्चा भी रही कि विनेश फोगाट को कांग्रेस उनके गृह जिले चरखी-दादरी से ही टिकट थमा सकती है। पिछली बार बबीता फोगाट ने बीजेपी के टिकट पर चरखी दादरी से चुनाव लड़ा था। ये अलग बात है कि वो जीतने में सफल नहीं हुईं। फिलहाल बीजेपी ने बबीता फोगाट को किसी भी सीट पर टिकट नहीं दिया है। इधर, कांग्रेस ने चरखी दादरी की जगह विनेश फोगाट को सुरक्षित सीट के रूप में विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार बनाया है।

किसको विनेश के खिलाफ उतारेगी बीजेपी?

अगर पूरी टाइमलाइन को समझा जाए तो बीजेपी की लिस्ट कांग्रेस से पहले आई और इसमें बबीता फोगाट का नाम नहीं था। अभी कांग्रेस ने लिस्ट जारी की तो चरखी दादरी की जगह विनेश फोगाट को जुलाना से खड़ा किया। हो सकता है कि बीजेपी को अंदाजा हो गया कि विनेश फोगाट चरखी दादरी से चुनाव नहीं लड़ेंगी और इसलिए बीजेपी ने चरखी दादरी में बबीता को जिम्मेदारी ना देकर उनकी जगह सुनील सांगवान को टिकट दिया। अभी जुलाना सीट रह गई है, जहां से बीजेपी ने कोई कैंडिडेट नहीं उतारा है।

इसको भी समझना होगा कि बबीता फोगाट के पास प्रचार के अलावा चुनावों के लिए कोई और जिम्मेदारी नहीं है। ऐसे में संभावनाओं को तलाशा जा सकता है कि विनेश फोगाट के खिलाफ जुलाना से बीजेपी उन्हें टिकट दे सकती है। अगर ये हुआ तो यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प हो जाएगा, क्योंकि लड़ाई 'फोगाट बनाम फोगाट' के बीच रहेगी। जुलाना सीट पर बीजेपी पहले से ही कमजोर रही है। ऐसे में बबीता फोगाट को अगर उतारा जाता है तो भले जीत ना मिले, लेकिन बीजेपी जनता में संदेश पहुंचा सकती है कि वो खिलाड़ियों के विरोध में नहीं रहती है। ये संदेश अगर पूरे हरियाणा में गया तो खिलाड़ियों में बीजेपी के प्रति जो विरोध पनपा है, कहीं ना कहीं वो दूर हो सकता है। बहरहाल, विनेश से चुनावी मुकाबले में कौन कुश्ती लड़ेगा, जुलाना सीट पर बीजेपी कैंडिडेट के नाम का ऐलान होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की पहली लिस्ट में 3 मुस्लिम चेहरे,नूंह दंगे के आरोपी को भी टिकट

अपडेटेड 13:12 IST, September 7th 2024