Published 15:58 IST, October 8th 2024
हरियाणा में शानदार जीत के बाद CM नायब की पहली प्रतिक्रिया, कहा- PM मोदी को पूरा श्रेय, उनकी नीति...
हरियाणा विधानसभा चुनाव पर नतीजों के रुझान पर नायब सिंह सैनी का बयान आया है, शानदार जीत के बाद नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की जनता का आभार जताया है।
Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव पर नतीजों के रुझान पर नायब सिंह सैनी का बयान आया है, लाडवा से जीत दर्ज करने के बाद नायब सिंह सैनी ने जनता का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा- 'मैं लाडवा की जनता का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए, हरियाणा के लोगों का दिल से धन्यवाद करता हूं।'
नायब सैनी ने अपनी जीत का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि, 'प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर हरियाणा के लोगों ने अपनी मुहर लगाई है। उनके आशीर्वाद और नेतृत्व में यह ऐतिहासिक जीत संभव हुई है।'
नायब ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार
नायब सैनी ने आगे कहा कि, 'मैं हरियाणा के सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर यह ऐतिहासिक जीत दिलाई है। अब हम मोदी के नेतृत्व में और तेजी से आगे बढ़ेंगे।' सैनी ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं की मेहनत को भी सराहा और उन्हें इस बड़ी जीत का हकदार बताया।
कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है-भूपेंद्र सिंह हुड्डा
वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है। हमने कई सीटें जीती हैं लेकिन उन्हें अपडेट नहीं किया गया है। हम कई सीटों पर आगे चल रहे हैं लेकिन इसे अपडेट नहीं किया जा रहा है। कई जगहों पर मतगणना रोक दी गई है। मैं अपने साथियों से अनुरोध करता हूं कि वे डटे रहें, हमें बहुमत मिल रहा है।'
सियासी दंगल में विनेश फोगाट सब पर पड़ी भारी
कुश्ती से संन्यास लेकर राजनीति के अखाड़े में कदम रखने वाली स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट के लिए आखिरकार खुशी की खबर सामने आई है। जुलाना विधानसभा सीट से उन्हें जीत हासिल हुई है। विनेश के ससुराल वालों ने अपनी बहु पर जमकर वोट लुटाया और उन्हें सियासी मैदान पर जीत दिलाई। चुनाव आयोग ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार विनेश फोगाट को कुल 65080 वोट मिले हैं। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों के अंतर से हरा दिया। इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार सुरेंद्र लाठर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 2019 विधानसभा चुनाव में विजेता रहे जननायक जनता पार्टी के अमरजीत ढांडा के खाते में इस बार सिर्फ 2477 वोट आए और वो लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे।
Updated 15:58 IST, October 8th 2024