sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:05 IST, October 8th 2024

विनेश फोगाट जुलाना से जीतीं तो पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह क्यों बोले- इसका मतलब मैं महान आदमी

जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह की पहली प्रतिक्रिया आई है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Vinesh Phogat and Brij Bhushan Singh
Vinesh Phogat and Brij Bhushan Singh | Image: PTI

Vinesh Phogat Wins: स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट भले ही कुश्ती के अखाड़े में मात खा गई हो मगर चुनावी दंगल में उन्होंने विरोधियों को पटखनी दे दी है। पहली बार चुनावी मैदान में उतरी विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट से जीत हासिल कर ली है। चुनाव आयोग ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार विनेश फोगाट को कुल 65080 वोट मिले हैं। अब विनेश की जीत पर  भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने जो प्रतिक्रिया दी है वो बड़ी चौकानी वाली है।

चुनाव आयोग ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार विनेश फोगाट को कुल 65080 वोट मिले हैं। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों के अंतर से हरा दिया। इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार सुरेंद्र लाठर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 2019 विधानसभा चुनाव में विजेता रहे जननायक जनता पार्टी के अमरजीत ढांडा के खाते में इस बार सिर्फ 2477 वोट आए और वो लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे। अब विनेश की जीत पर बृज भूषण शरण सिंह ने तंज कसा है। 

मेरा नाम लेकर विनेश जीत गई- बृज भूषण सिंह

जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "हमारा नाम लेकर अगर विनेश फोगाट जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नईया पार हो गई लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया। राहुल बाबा का क्या होगा?

विनेश ने कांग्रेस की नईया डुबो दिया-बृज भूषण सिंह

जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "हमारा नाम लेकर अगर विनेश फोगाट जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नईया पार हो गई लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया। राहुल बाबा का क्या होगा?

हरियाणा की जनता को बधाई

भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ल ने हरियाणा में बीजेपी की जीत पर पार्टी को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा की जनता को बधाई। किसान आंदोलन और पहलवानों के आंदोलन के नाम पर हरियाणा की जनता को भ्रमित करने का बहुत प्रयास किया गया। इसके बाद भी हरियाणा की जनता ने भाजपा की सरकार बनाई है। सभी लोग बधाई के पात्र हैं।

क्या है बृज भूषण और विनेश के बीच पुराना विवाद?

बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से उन पर लगातार हमला कर रहे थे। अब उनकी जीत पर भी तंज कसा है। बता दें कि विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर महिला रेसलर्स के साथ यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया था। इसके बाद बृजभूषण ने मीडिया से बातचीत कर कहा था कि ये आरोप गलत है और अगर ये साबित हो गया तो वो फांसी पर लटकने के लिए भी तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: Vinesh ने जीता राजनीतिक दंगल तो बजरंग ने दी बधाई, बृजभूषण को लपेटा

अपडेटेड 15:52 IST, October 8th 2024