Published 14:31 IST, October 3rd 2024
'उल्टा टांग करके मिर्च का झोंका लगा देंगे...', CM योगी की माफिया-बदमाशों को दो टूक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज को बांटना, मत और मजहब के नाम पर, ये कांग्रेस के डीएनए का पार्ट है, जिससे देश को कमजोर किया जा सके।
Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगाइयों और माफियाओं को फिर से याद दिलाया है कि अगर दंगा किया उल्टा टांग करके मिर्च का झोंका लगा देंगे। यूपी के सीएम योगी गुरुवार को हरियाणा के कलायत में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला।
मुख्यमंत्री योगी ने कलायत की रैली में कहा कि कांग्रेस का हाथ माफियाओं के साथ, ड्रग माफियाओं और भू माफियाओं के साथ, कैटल माफियाओं के साथ, माइनिंग माफियाओं के साथ और दंगाइयों के साथ है। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोला था कि बीजेपी की फिर से सरकार बनी तो ये संविधान और आरक्षण को समाप्त कर देंगे। कितना झूठ कांग्रेस ने बोला था। कांग्रेस ने झूठ बोला था कि चुनाव के बाद खटाखट योजना के माध्यम से एक लाख रुपये देंगे। कहां है वो खटाखट, कांग्रेस से ये पूछिए। खटाफट की बात करने वाले राहुल गांधी आज मैदान छोड़कर सफाचट हो चुके हैं, वो आ ही नहीं रहे हैं।
समाज को बांटना कांग्रेस के डीएनए का पार्ट- योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज को बांटना, मत और मजहब के नाम पर, ये कांग्रेस के डीएनए का पार्ट है, जिससे देश को कमजोर किया जा सके। देश कमजोर होगा तो सनातन समाज कमजोर होगा। सनातन समाज कमजोर होगा तो आने वाले पीढी खराब होगी, इसलिए कांग्रेस इस साजिश के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी ईमानदार व्यक्ति आज कांग्रेस के साथ खड़ा होता हुआ दिखाई नहीं देता है।
माफिया को कतई बर्दाश्त मत करिए- योगी
इसी दौरान उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का हवाला सीएम योगी ने दिया और कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े 7 साल में दंगा नहीं हुआ, लेकिन इससे पहले देंगे बहुत होते थे। हर दूसरे तीसरे दिन एक दंगा होता था। हम लोग आए हमने पहले दिन ही कहा कि दंगा करने वाले हो या करवाने वाले हो दोनों सुन लो अगर दंगा किया उल्टा टांग करके मिर्च का झोंका लगा देंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी माफिया को कतई बर्दाश्त मत करिए।
तीसरी बार 'कमल' खिलाने के लिए जनता तैयार- योगी
कलायत की रैली में योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील की और जनता को विश्वास दिलाया कि समर्थ हरियाणा-सशक्त हरियाणा के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है। उन्होंने कहा कि राज्य में तीसरी बार 'कमल' खिलाने के लिए यहां की जनता तैयार है। डबल इंजन की सरकार जब तक हरियाणा के विकास में कोई ग्रहण नहीं लगा सकता है। कोई जनता के विकास को नहीं रोक सकता है।
Updated 14:31 IST, October 3rd 2024