sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:01 IST, September 4th 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव : उचाना से चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला, जजपा-एएसपी की पहली सूची जारी

जननायक जनता पार्टी(जजपा) और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के गठबंधन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 19 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी।

Follow: Google News Icon
  • share
JJP Party chief Dushyant Chautala
JJP चीफ दुष्यंत चौटाला | Image: R Bharat

जननायक जनता पार्टी(जजपा) और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के गठबंधन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 19 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को उचाना कलां सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है, जहां से वे मौजूदा विधायक हैं।

इस सूची में 15 उम्मीदवार जजपा से हैं, जबकि चार चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली एएसपी से हैं।

जजपा उम्मीदवारों में पार्टी विधायक अमरजीत ढांडा जुलाना विधानसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ेंगे। जजपा ने दुष्यंत के भाई और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला को डबवाली सीट से मैदान में उतारा है।

जजपा का नेतृत्व दुष्यंत और दिग्विजय के पिता एवं पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला कर रहे हैं। पार्टी ने बाढड़ा से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, जहां से दुष्यंत की मां नैना चौटाला मौजूदा विधायक हैं।

पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार पूर्व विधायक राजबीर फोगाट चरखी दादरी से चुनाव लड़ेंगे।

जजपा और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपने गठबंधन की घोषणा की है। जजपा 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

पहली सूची में जजपा ने गोहाना, बावल, मुलाना, रादौर, गुहला, जींद, नलवा, तोशाम, बेरी, अटेली और होडल के लिए भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।

जबकि एएसपी ने पहली सूची में साढौरा, जगाधरी, सोहना और पलवल विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने उस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में रहे वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेम लता को हराया था। अब कांग्रेस में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को उचाना से टिकट मिलने की संभावना है।

अपडेटेड 22:01 IST, September 4th 2024