पब्लिश्ड 12:55 IST, September 5th 2024
Haryana Election: BJP की लिस्ट आते ही MLA ने दिया इस्तीफा, सुनीता दुग्गल को टिकट देने से हुए नाराज?
सुनीता दुग्गल आईआरएस अधिकारी थीं उन्होंने साल 2014 में नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा और बीजेपी के टिकट पर रतिया से मैदान में उतरीं।
Haryana Politics: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने हैं सियासी दलों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब चुनाव के लिए सियासी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही जिन दलों के नेताओं को उनकी मनपसंद सीट से टिकट नहीं मिल रहे हैं वो पार्टी को अपने तेवर दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही मामला भारतीय जनता पार्टी में भी दिखाई दे रहा है। रतिया विधानसभा के विधायक लक्ष्मण नापा ने टिकट न मिलने की वजह से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
हरियाणा से ही एक और बीजेपी नेता की नाराजगी की खबर है जहां बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सूबे में विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी की जारी की गई पहली लिस्ट के बाद से ही पार्टी में बगावत के सुर दिखाई देने लगे हैं। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिए जाने के बाद नाराजगी दिखाते हुए रतिया के पूर्व विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
क्षेत्र में काफी दिनों से सक्रिय हैं सुनीता दुग्गल
हरियाणा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद से ही पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल रतिया विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय हो गई थीं। बीजेपी कार्यकर्ताओं को जब इस बात के संकेत मिले कि रतिया विधानसभा से सुनीता दुग्गल बीजेपी की उम्मीदवार होंगी तो पार्टी कार्यकर्ताओं में विरोध के सुर उठने शुरू हो गए थे। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं लोकल कैंडिडेट को टिकट देने की मांग रखी थी हालांकि बीजेपी के हाई कमान से लिए गए निर्णय के बाद आखिरकार सुनीता दुग्गल को रतिया सीट से उम्मीदवार बना दिया गया।
कौन हैं सुनीता दुग्गल?
सुनीता दुग्गल आईआरएस अधिकारी थीं उन्होंने साल 2014 में नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा और बीजेपी के टिकट पर रतिया से मैदान में उतरीं। इस चुनाव में सुनीता दुग्गल इनेलो उम्मीदवार रविंद्र बलियाला से महज 453 वोटों से शिकस्त खा गईं। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव के मैदान में उतारा। यहां पर सुनीता दुग्गल को सफलता मिली और उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को हराकर लोकसभा का रास्ता तय किया।
कांग्रेस ज्वाइन करेंगे लक्ष्मण नापा?
हरियाणा के रतिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी नेता लक्ष्मण नापा को टिकट नहीं दिए जाने के बाद नाराज बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। अब उनके कांग्रेस में जाने की चर्चा सामने आ रही है। मीडिया सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में वो कभी भी कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात कर कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।
5 अक्टूबर को एक ही चरण में होगा हरियाणा चुनाव
हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में मतदान करवाए जाएंगे। 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी। इसके पहले हरियाणा में एक अक्टूबर को वोटिंग होनी थी और 4 अक्टूबर को वोटों की गणना की जानी थी। बाद में चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव कार्यक्रम में बदलाव का ऐलान किया था। 3 नवंबर को हरियाणाा विधानसभा भंग हो रही है इसके पहले पिछला विधानसभा चुनाव 2019 में हुआ था जिसमें बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन से राज्य की सरकार बनी थी और पहले मनोहर लाल खट्टर और उसके बाद नायब सिंह सैनी सूबे के मुख्यमंत्री बने।
अपडेटेड 12:55 IST, September 5th 2024