पब्लिश्ड 14:23 IST, October 8th 2024
हरियाणा के रुझान पर CM दावेदार कुमारी शैलजा बोलीं- BJP संयम रखे, समझ नहीं आ रहा है कि नतीजे क्यों...
हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। रूझानों में पहले आगे चल रही कांग्रेस को अब समझ नहीं पा रही है कि बाजी कैसे पलट गई।
Haryana Assembly Election Results 2024: पहले हरियाणा EXIT POLL के नतीजे और फिर आज मतगणना के शुरुआती रूझान ने कांग्रेस के खेमे में जो खुशी दी थी उसे किसी की नजर लग गई। हरियाणा में देखते ही देखते ही पासा पलट गया जो खुशी शुरुआत में कांग्रेस के खेमे में थी अब BJP की झोली में आ गई है। रूझानों में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। वहीं,अब कांग्रेस नेताओं के बयान में भी नरमी नजर आ रही है और कहीं न कहीं पार्टी हार को स्वीकार कर रही है। मगर एक बार फिर नतीजों पर सवाल भी उठाना शुरू कर दिया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों ने BJP को खुश कर दिया है। शुरुआती रुझानों में पार्टी पीछे चल रही थीं, लेकिन थोड़ी ही देर में गेम पलट गया। रुझानों में न केवल BJP ने बढ़त बना ली है, बल्कि बहुमत के आंकड़े को भी पार कर लिया। वहीं जिस कांग्रेस ने एक समय पर 55 सीटों पर बढ़त बना ली थी, वह अचानक से पिछड़ गई। अब नतीजों को लेकर पार्टी में मंथन भी शुरू हो गई है तो वहीं,दूसरी और जीत का जश्न मना रही बीजेपी को भी कांग्रेस एक सलाह दे रही है।
जो नतीजे आते हैं उसका सम्मान किया जाता है- कुमारी शैलजा
कांग्रेस की ओर से सीएम पद की दावेदारी कुमारी शैलजा ने रुझानों पर कहा,आप विश्वास कीजिए, सरकार तो कांग्रेस ही बनाएगी। अभी राउंड्स चल रहे हैं। भाजपा को मैं कहूंगी कि सभी को थोड़ा संयम रखना चाहिए। राजनीति में हम सभी हैं, सभी नेता हैं, पार्टी हैं और सभी को थोड़ा संयम रखना चाहिए। जो नतीजे आते हैं उसका सम्मान किया जाता है। समझ नहीं आ रहा है कि नतीजे इतने देर से क्यों आ रहे हैं। हालांकि अब भी कहूंगी हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की है सरकार बनेगी।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग का किया रूख
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर तक की मतगणना के बाद तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के संकेत मिलने लगे हैं। इस बीच कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग की तरफ रुख किया है। जयराम रमेश ने आरोप लगाए कि लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है। इन आरोपों के बाद जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिख दिया है और अनुरोध किया कि आयोग अपने अधिकारियों को वेबसाइट को 'सच्चे और सटीक आंकड़ों के साथ अपडेट करने के लिए तत्काल निर्देश जारी करे।
अपडेटेड 14:23 IST, October 8th 2024