sb.scorecardresearch

Published 13:07 IST, October 6th 2024

Haryana Exit Poll की खुशी जल्द हो जाएगी काफूर...,'एक अनार सौ बीमार' बढ़ाएगा कांग्रेस की टेंशन

Exit Poll के नतीजे में हरियाणा में कांग्रेस की वापसी के संकेत मिल रहे हैं। पार्टी इन नतीजों पर खुशी भी मना रही हैं। मगर ये खुशी जल्द ही काफूर भी होने वाली है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Haryana Exit Poll
Haryana Exit Poll | Image: PTI/Republic

Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 90 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। इस चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। एक ओर जहां बीजेपी एक बार फिर हरियाणा फतह कर सत्ता में हैट्रिक लगाने की सोच रही है तो वहीं कांग्रेस एक दशक से सत्ता से दूर रहने के बाद वापसी की कोशिश में लगी है। मतदान के बाद आए Exit Poll के नतीजे में हरियाणा में कांग्रेस की वापसी के संकेत मिल रहे हैं। एग्जिट पोल के नतीजे पर पार्टी में खुशी की लहर भी है। मगर कांग्रेस की ये खुशी जल्द ही काफुर होने वाली है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। पूरे देश की निगाहें हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम पर टिकी है। नतीजों से पहले 5 अक्टूबर को एग्जिट पोल के नतीजे आए। इस बार के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस बीजेपी का सूपड़ा साफ करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि ये एग्जिट पोल है यहां हम किसी भी बात का दावा नहीं कर सकते हैं। पोलिंग बूथों से मिले इनपुट्स के आधार पर किए गए Exit Poll फिलहाल तो यही कहानी बयां कर रहे हैं कि 8 अक्टूबर को कांग्रेस एक बार फिर से हरियाणा की सत्ता में वापसी कर सकती है। अगर ऐसा होता भी है तो भी कांग्रेस की आगे राहे इतनी आसान नहींं है।

इस वजह से कांग्रेस की बढ़ेगी टेंशन

एग्जिट पोल पर खुशी मनाने वाली कांग्रेस की टेंशन आगे और बढ़ने वाली है। अगर  एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस हरियाणा के कुल 44 फीसदी वोटों के साथ राज्य की 51 से 61 सीटों पर फतह करती हुई दिखाई दे रही है। अब सवाल उठता है कि अगर कांग्रेस 10 साल बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतती है और सत्ता में वापसी करती है तो सीएम का चेहरा कौन होगा? इस साल का जवाब सभी जानना चाहते हैं मगर इसका जवाब फिलहाल कांग्रेस के पास भी नहीं है।

CM के नाम पर पार्टी में मंथन

हरियाणा में अगर कांग्रेस सत्ता में वापसी कर भी लेती है तो पार्टी की टेंशन कम होती दिखाई नहीं दे रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि पार्टी की ओर से सीएम कौन होगा इसका चयन अब तक नहीं हो पाया है। प्रदेश के तीन दिग्गज नेताओं में से किसी एक का चयन करना पार्टी के लिए टेढ़ी खीर साबित होती दिखाई दे रही है। इस रेस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है।

आलाकमान पर छोड़ा फैसला

मताधिकार के दौरान जब इन नेताओं से यही सवाल किया गया था तो सबने एक सुर में जवाब दिया कि कांग्रेस आला कमान अगले मुख्यमंत्री पर फैसला करेगा। ये तय है कि फैसला तो दिल्ली आलाकमान ही लेंगे मगर किसके नाम पर मुहर लगेगी पार्टी इस पर माथापच्ची कर रही है। रेस में शामिल भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जब पत्रकारों ने पूछा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। तो हुड्डा ने फिर गोलमोल जवाव दिया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिए बड़े संकेत

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पार्टी में एक निर्धारित प्रक्रिया है, जिसके अनुसार पार्टी विधायकों की राय ली जाएगी। इसके बाद आला कमान फैसला करेगा। जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि क्या कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला भी मुख्यमंत्री की रेस में हैं, तो इसके जवाब में हुड्डा ने कहा कि राजनीति ऐसी चीज है कि कोई भी आकांक्षा रख सकता है, लेकिन एक प्रक्रिया है कि विधायक अपनी राय देंगे, जिसके बाद आला कमान निर्णय करेगा। अंतिम फैसला आलाकमान पर होगा।

क्या कहता है रिपब्लिक-P-Marq एग्जिट पोल?

बता दें कि रिपब्लिक-P-Marq एग्जिट पोल में हरियाणा के बूथों से निकले वोटरों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी का क्लीन स्वीप करने जा रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस हरियाणा के कुल 44 फीसदी वोटों के साथ राज्य की 51 से 61 सीटों पर फतह करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं सत्ताधारी बीजेपी की बात करें तो बीजेपी को लगभग हरियाणा में कुल लगभग 37 फीसदी वोट हासिल हो रहे हैं जिससे वो राज्य की 27 से 35 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दे रही थी।

यह भी पढ़ें: Exit Poll में कांग्रेस को बहुमत, तो भूपेंद्र हुड्डा की आई प्रतिक्रिया, कहा-हम सिर्फ यह कह सकते कि...

Updated 13:07 IST, October 6th 2024