sb.scorecardresearch

Published 12:51 IST, October 8th 2024

काउंटिंग में पिछड़ते ही कांग्रेस ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा, जयराम रमेश ने कहा-वेबसाइट सुस्त...

जयराम रमेश ने आरोप लगाए कि लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Jairam Ramesh
हरियाणा में काउंटिंग के बीच जयराम रमेश ने इलेक्शन कमीशन को लेटर लिखा। | Image: ANI

Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर तक की मतगणना के बाद तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के संकेत मिलने लगे हैं। चुनाव आयोग के नतीजों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से ज्यादा सीटों पर बढ़त हासिल किए हुए हैं। दोपहर में अचानक रुझानों में ये फेरबदल देखा गया है। सुबह से कांग्रेस को बढ़त हासिल थी। हालांकि अब कांग्रेस पीछे रह गई है। इसी बीच पार्टी के नेता अब सवाल उठाने लगे हैं।

कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग की तरफ रुख किया है। जयराम रमेश ने आरोप लगाए कि लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है। इन आरोपों के बाद जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिख दिया है और अनुरोध किया कि आयोग अपने अधिकारियों को वेबसाइट को 'सच्चे और सटीक आंकड़ों के साथ अपडेट करने के लिए तत्काल निर्देश जारी करे।

जयराम रमेश ने लगाए गंभीर आरोप

अपने पत्र में जयराम रमेश ने लिखा- 'सुबह 9 से 11 बजे के बीच 2 घंटों में ईसीआई की वेबसाइट पर परिणामों को अपडेट करने में अस्पष्ट रूप से देरी हुई है। जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि इससे दुर्भावनापूर्ण लोगों को ऐसी कहानियां गढ़ने का मौका मिल जाता है जो प्रक्रिया को कमजोर करती हैं। आप सोशल मीडिया पर इसके उदाहरण पहले ही देख सकते हैं। हमें ये भी डर है कि इस तरह की कहानियों का इस्तेमाल इन दुर्भावनापूर्ण लोगों की तरफ से उन प्रक्रियाओं को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता है, जहां अभी भी मतगणना चल रही है।' उन्होंने पत्र में लिखा- 'हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अपने अधिकारियों को वेबसाइट पर सही और सटीक आंकड़े अपडेट करने के लिए तत्काल निर्देश जारी करें, ताकि झूठी खबरों और दुर्भावनापूर्ण कहानियों का तुरंत मुकाबला किया जा सके।'

हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने का अनुमान

हरियाणा में फिलहाल बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक की मतगणना में बीजेपी 49 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है। कांग्रेस पार्टी अभी तक 35 सीटों पर आगे है। 4 सीटों पर निर्दलीयों को बढ़त मिली हुई है। इनेलो और बसपा को एक-एक सीट पर बढ़त हासिल है। हैरान करने वाली बात ये है कि पिछली बार 10 सीटें जीतने वाली दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी अभी तक के रुझानों में पिछड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें: विज ने माना पहलवानों के मुद्दे का हुआ असर लेकिन पूरे हरियाणा में नहीं

Updated 13:05 IST, October 8th 2024