पब्लिश्ड 21:12 IST, September 3rd 2024
BREAKING: कांग्रेस की बैठक में 32 सीटों पर नाम फाइनल; क्या विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को मिला टिकट?
हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, "पहले 34 सीट फाइनल हुई थी। आज 41 सीटों में से 32 फाइनल हुआ है।
Vinesh Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में चल रही कांग्रेस सीईसी की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि 'पहले 34 सीट फाइनल हुई थी। आज 41 सीटों में से 32 फाइनल हुआ है। विशिष्ट सीटों पर कोई विशेष चर्चा नहीं हुई। रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा की सीटों पर उम्मीदवारों के संबंध में प्रस्ताव रखे गए हैं।'
खबर है कि कांग्रेस ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और पहलवान बजरंग पुनिया को टिकट दे सकती है। कुछ समय से चर्चा जोरों पर है कि विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है। जब दीपक बाबरिया से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो 32 नाम फाइनल हुए हैं। उनमें विनेश फोगाट या बजरंग पुनिया का नाम नहीं है। मुझे लगता है कि परसों तक इस पर स्पष्टता आ जाएगी।'
चरखी दादरी से मिल सकता है टिकट
खबर है कि कांग्रेस आलाकमान पहलवान विनेश फोगाट को हरियाणा के चरखी दादरी या जुलाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दे सकती है। इन दोनों सीटों पर विचार हो रहा है। चरखी दादरी की चर्चा इसलिए भी अधिक है क्योंकि विनेश फोगाट चरखी दादरी के गांव बलाली की रहने वाली हैं। चरखी दादरी से फिलहाल सोमबीर सांगवान निर्दलीय विधायक हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चरखी दादरी सीट से विनेश फोगाट की चचेरी बहन बबिता फोगाट ने भी चुनाव लड़ा था।
भूपिंदर सिंह हुड्डा ने दिए थे संकेत
हरियाणा के बलाली की रहने वाली विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम के फाइनल मैच के दिन अयोग्य घोषित करार दिया गया था। विनेश ओलंपिक में गोल्ड मेडल मुकाबला नहीं खेल पाई थीं और उन्हें खाली हाथ आना पड़ा था। भारत लौटने पर विनेश फोगाट के समर्थन में एक रैली निकाली गई थी। इस रैली में कांगेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) लगातार उनके साथ थे। भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भी विनेश फोगाट का सम्मान करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर हमारे पास एक भी राज्यसभा की सीट हरियाणा में होती, तो विनेश फोगाट को मौका देते। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस फोगाट को विधानसभा चुनाव में उतार सकती है।
अपडेटेड 21:28 IST, September 3rd 2024