sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:58 IST, October 8th 2024

'हरियाणा ने दिखाया जलेबी फैक्ट्री में नहीं बनती...', बाजी पलटने के बाद BJP ने कसा कांग्रेस पर तंज

रुझानों में हुए उलटफेर के बाद गौरव भाटिया ने कहा कि हमें इंतजार कर रहे हैं कि ये रुझान परिणाम में परिवर्तित हों। तीसरी बार लगातार BJP जीत रही है ।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Gaurav Bhatia
हरियाणा चुनाव पर गौरव भाटिया | Image: ANI

Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों ने BJP को खुश कर दिया है। शुरुआती रुझानों में पार्टी पीछे चल रही थीं, लेकिन थोड़ी ही देर में गेम पलट गया। रुझानों में न केवल BJP ने बढ़त बना ली है, बल्कि बहुमत के आंकड़े को भी पार कर लिया। वहीं जिस कांग्रेस ने एक समय पर 55 सीटों पर बढ़त बना ली थी, वह अचानक से पिछड़ गई। रुझानों में हुए उलटफेर के बाद कांग्रेस खेमे में मायूसी छा गई है।

रुझानों में बाजी पलटने के बाद इस पर BJP नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया। साथ ही उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर भी तंज कसा।

हिट विकेट हो रही कांग्रेस- गौरव भाटिया

BJP नेता गौरव भाटिया ने कहा, "लोकतंत्र की जीत हो गई है। यह उस रॉकेट को करारा जवाब है जो लॉन्च नहीं होता है लेकिन कहता है कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है। हरियाणा ने दिखा दिया है कि जलेबी फैक्ट्री में नहीं बनती है, मेहनती हलवाई की दुकान में बनती है। हम इंतजार कर रहे हैं कि ये रुझान परिणाम में परिवर्तित हों। तीसरी बार लगातार BJP जीत रही है और कांग्रेस पार्टी हिट विकेट हो रही है।"

कांग्रेस का अहंकार टूट रहा है- शाहनवाज हुसैन

इसके अलावा BJP नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी रुझानों को लेकर कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने कहा, "जो रुझान हैं उससे साफ दिख रहा है कि हरियाणा में BJP का कमल खिल रहा है और कांग्रेस का अहंकार टूट रहा है। खुशी के लड्डू BJP के हाथ लगेंगे और कांग्रेस जलेबी की तरह घूमती रह जाएगी। हरियाणा में BJP जीतकर सरकार बनाएगी। BJP 50 सीटों पर आगे चल रही है, हरियाणा में स्पष्ट बहुमत के साथ BJP सरकार बनाएगी।"

बात ताजा रुझानों की करें तो चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक BJP 90 में से 50 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस फिलहाल 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बहुमत का आंकड़ा 46 है, जिसे फिलहाल बीजेपी ने पार कर लिया। हालांकि इसमें अभी उलटफेर की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें: Election Results 2024: हरियाणा की रानिया सीट पर दिलचस्प हुआ चुनाव, दादा पर पोता भारी; देगा पटखनी?

अपडेटेड 15:50 IST, October 9th 2024