Published 17:21 IST, September 10th 2024
BJP ने हरियाणा में दिया 2 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट, जुलाना से विनेश के खिलाफ कैप्टन बैरागी
BJP List: BJP ने फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से ऐजाज खान को टिकट दिया है। यह पहली बार नहीं कि जब पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है।
Haryana BJP Candidates List: भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी करदी है। बीजेपी ने इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। जिसमें पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और मनीष ग्रोवर को नरवाना और रोहतक सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने प्रदीप सांगवान को बरोदा और जुलाना सीट से पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ युवा नेता कैप्टन योगेश कुमार बैरागी टिकट दिया है। खास बात ये है कि इस लिस्ट में 2 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट मिला है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की यह दूसरी लिस्ट है। इससे पहले पहली लिस्ट में 67 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया था। बीजेपी अभी तक हरियाणा की 88 सीटों पर अपने उम्मीवारों की घोषणा कर चुकी है, दो सीटों पर अभी ऐलान होना बाकी है। बीजेपी ने बुधवार को जारी अपनी पहली सूची में हरियाणा के मुख्यमंत्री और करनाल से मौजूदा विधायक नायब सिंह सैनी को कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट से मैदान में उतारा है। साल 2014 से राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी की नजर हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने पर है।
2 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट
पार्टी की ओर से जारी सूची में दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट देने की घोषणा की गई है। बीजेपी ने फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से ऐजाज खान को चुनावी मैदान में उतारा है। हालांकि यह पहली बार नहीं कि जब पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पुन्हाना में नौक्षम, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और नूंह से जाकिर हुसैन को टिकट दिया था, लेकिन ये प्रत्याशी सीट नहीं निकाल पाए थे।
मुख्यमंत्री के करीबी को टिकट
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी सूची के मुताबिक, पार्टी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के करीबी माने जाने वाले पवन सैनी को नारायणगढ़ सीट से उम्मीदवार बनाया है, जबकि सतपाल जाम्बा को पुंडरी से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। योगेंद्र राणा को असंध, देवेंद्र कौशिक को गन्नौर, कृष्णा गहलावत को राई से और प्रदीप सांगवान को बरोदा से उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने मनीष ग्रोवर को रोहतक, ओम प्रकाश यादव को नारनौल, कृष्ण कुमार को बावल (एससी) सीट, बिमला चौधरी को पटौदी (एससी) सीट, संजय सिंह को नूंह, मनोज रावत को हथीन, हरिंदर सिंह रामरतन को होडल (एससी) सीट और जबकि धनेश अदलखा को बड़खल से उम्मीदवार बनाया है।
दिग्विजय चौटाला के खिलाफ सरदार बलदेव सिंह
सिरसा की डबवाली विधानसभा सीट से पार्टी ने सरदार बलदेव सिंह मांगीयाना को उम्मीदवार बनाया है। यहां से जननायक जनता पार्टी (JJP) के दिग्विजय चौटाला चुनावी मैदान में हैं। यह चौटाला परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है। दिग्विजय JJP के महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई हैं।
पार्टी ने ऐलनाबाद सीट से अमीर चंद मेहता को उम्मीदवार बनाया है। यह विधानसभा क्षेत्र सिरसा लोकसभा सीट का हिस्सा है। यह सीट भी चौटाला परिवार का गढ़ मानी जाती है। साल 2000 में हुए चुनाव के बाद इस सीट पर इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) का कब्जा रहा है। साल 2021 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में इनेलो के अभय चौटाला ने जीत हासिल की थी।
विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन योगेश
पहलवानी से राजनीति में आईं कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के खिलाफ जुलाना में बीजेपी ने युवा नेता और एयर इंडिया की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले कैप्टन योगेश कुमार बैरागी पर दांव खेला है। सफीदों निवासी योगेश इस समय बीजेपी युवा मोर्चा की हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष हैं।
(भाषा इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)
ये भी पढ़ें: 'गृह मंत्री रहते लाल चौक गया तो मेरी फ$% रही थी’, सुशील शिंदे के कबूलनामे से कांग्रेस में आएगा भूचाल
Updated 17:21 IST, September 10th 2024