Published 21:32 IST, October 5th 2024
EXCLUSIVE/ Exit Poll नतीजों के बीच अनिल विज का धमाका, बोले- BJP की एकतरफा जीत होगी और मैं CM बनूंगा तो...
EXCLUSIVE: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद भी BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आत्मविश्वास से भरा बयान दिया है।
पूनिता सिंह की रिपोर्ट
Anil Vij EXCLUSIVE: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद भी BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आत्मविश्वास से भरा बयान दिया है। अंबाला कैंट से बीजेपी प्रत्याशी विज ने रिपब्लिक भारत से खास बातचीत में कहा कि, 'एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं होते और इस बार भी BJP सरकार बनाएगी।'
अनिल विज ने दावा किया कि बम्पर वोटिंग का सीधा मतलब है कि जनता ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने कहा, 'मैं अंबाला कैंट में अच्छे मार्जिन के साथ जीत दर्ज करूंगा और BJP की एकतरफा जीत होगी। कांग्रेस का दावा हमेशा से गलत साबित हुआ है और इस बार भी भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस हार रही है।'
CM पद पर सवाल पूछे जाने पर विज का बयान
रिपब्लिक भारत की संवाददाता पूनिता सिंह के मुख्यमंत्री पद पर सवाल पूछे जाने पर अनिल विज ने कहा कि, 'मैं पार्टी का वरिष्ठ नेता हूं, अगर मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा। हालांकि, मैं आलाकमान के फैसले का पूरा सम्मान करूंगा और जो निर्णय लिया जाएगा, उसे मानूंगा।'
नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे- अनिल विज
विज ने कहा कि, 'सरकार ने पिछले 10 सालों में हरियाणा के विकास और क्षेत्रवाद, परिवारवाद से मुक्ति दिलाने का काम किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता ने इस बार भी बीजेपी पर भरोसा जताया है और 8 अक्टूबर को नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे।'
रिपब्लिक-P-Marq एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
विज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब जब एग्जिट पोल्स कांग्रेस के लिए सकारात्मक संकेत दे रहे हैं। रिपब्लिक-P-Marq एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस आगे निकलती नजर आ रही है। इस बार बीजेपी सत्ता से बाहर होने वाली है। प्रदेश की सत्ता में लंबे वक्त के बाद कांग्रेस की वापसी हो रही है। एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस 10 साल बाद वापसी करेगी। बावजूद इसके, बीजेपी नेताओं का मानना है कि असली परिणाम आने पर समीकरण बदल सकते हैं।
एग्जिट पोल्स में BJP का सूपड़ा साफ
इस बार के एग्जिट पोल्स में दांव उल्टा पड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस बार के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस बीजेपी का सूपड़ा साफ करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि ये एग्जिट पोल है यहां हम किसी भी बात का दावा नहीं कर सकते हैं। पोलिंग बूथों से मिले इनपुट्स के आधार पर किए गए Exit Poll फिलहाल तो यही कहानी बयां कर रहे हैं कि 8 अक्टूबर को कांग्रेस एक बार फिर से हरियाणा की सत्ता में वापसी कर सकती है।
रिपब्लिक-P-Marq एग्जिट पोल क्या कहते हैं?
इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी? हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सबके मन में ये बड़ी जिज्ञासा है। जब हमने हरियाणा के पोलिंग बूथों पर लोगों से बातचीत की तो इसके आधार पर जो नतीजे मिले वो काफी चौंकाने वाले रहे। रिपब्लिक-P-Marq एग्जिट पोल में हरियाणा के बूथों से निकले वोटरों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी का क्लीन स्वीप करने जा रही है।
एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस हरियाणा के कुल 44 फीसदी वोटों के साथ राज्य की 51 से 61 सीटों पर फतह करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं सत्ताधारी बीजेपी की बात करें तो बीजेपी को लगभग हरियाणा में कुल लगभग 37 फीसदी वोट हासिल हो रहे हैं जिससे वो राज्य की 27 से 35 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दे रही थी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो चुका है। 8 अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती होनी है।
Updated 22:34 IST, October 5th 2024