sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:35 IST, October 9th 2024

हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर हलचल शुरू, नायब सैनी दिल्ली में PM मोदी से मिले; दिया CM पर संकेत

नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। यहां गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Nayab Singh Saini met PM Narendra Modi in Delhi
हरियाणा में जीत के बाद नायब सिंह सैनी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले। | Image: X

Haryana: भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में जीत की हैट्रिक के बाद सरकार बनाने की तैयारी में लग चुकी है। लगातार तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी को सत्ता में बैठने का मौका मिला है। सत्ता विरोधी लहर को दरकिनार करते हुए और लोकसभा चुनाव में आधी सीटों पर हार से उबरते हुए बीजेपी ने हरियाणा में जीत हासिल की है। फिलहाल नई सरकार बनाने को लेकर हलचल शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली में मौजूद हैं, जहां उन्होंने बीजेपी हाईकमान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।

हरियाणा में बीजेपी ने इस बार नायब सिंह सैनी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा है और तीसरी बार जीत का स्वाद भी चखा है। मुख्यमंत्री के तौर पर हरियाणा में नायब सिंह सैनी को फिर से मौका मिलेगा या नहीं, ये अलग बात है। फिलहाल नायब सिंह सैनी जीत का संदेश लेकर दिल्ली में पहुंचे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। यहां गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे।

प्रचंड जीत का संदेश लेकर PM के पास गए सैनी

प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, 'प्रधानमंत्री  शिष्टाचार भेंट हुई है। हरियाणा में हमारी जो प्रचंड जीत हुई है उसके बारे में मैंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया है। मैंने प्रधानमंत्री को कहा है कि उन्हें हरियाणा के लोग बहुत प्यार और स्नेह करते हैं जिसका परिणाम है कि तीसरी बार हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बन रही है।'

यह भी पढे़ं: हरियाणा में किसको मिली सबसे छोटी जीत, महज 32 वोट से बदल गई किस्मत

पीएम मोदी ने सैनी को दी शुभकामनाएं

इस मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा- 'हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और महत्वपूर्ण होने जा रही है।'

दिल्ली में नायब सैनी के कार्यक्रम

हरियाणा को लेकर आज दोपहर में धर्मेंद्र प्रधान के घर पर बैठक होगी। नायब सिंह हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के घर जाएंगे। धर्मेंद्र प्रधान के घर पर सीएम प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और पूर्व सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होगी। यहां से आगे सरकार बनाने और मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला होना है, जिसका संदेश लेकर सैनी दिल्ली से हरियाणा वापस लौटेंगे।

नायब सिंह सैनी ने CM पद को लेकर संकेत दिया

नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में मुख्यमंत्री पद को लेकर भी बड़ा संदेश दे दिया है। सैनी ने अपने बयान में कहा, 'मेरी जो ड्यूटी थी वो मैने पूरी की है। ये (मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा। विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है। हमारे यहां किंतु-परंतु नहीं है।' नायब सिंह सैनी ने कहा कि संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा वो मान्य होगा। उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है।

यह भी पढे़ं: 2 दिग्गजों की तकरार से हरियाणा हारी कांग्रेस!

अपडेटेड 12:40 IST, October 9th 2024