sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:19 IST, January 18th 2025

Delhi Election: दिल्ली में 70 सीटों पर कितने उम्मीदवार? नामांकन के आखिरी दिन भरे गए 680 पर्चे..15 VIP सीट पर कड़ा मुकाबला

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 981 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक कुल 1523 नामांकन भरे गए हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Assembly Election
Delhi Assembly Election | Image: Facebook

Delhi Election: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 1523 नामांकन भरे गए हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है और उसके पहले 17 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। फिलहाल दाखिल किए गए नामांकनों की जांच की जाएगी और 20 जनवरी तक उम्मीदवार अपने पर्चे वापस ले सकते हैं।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 981 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक कुल 1523 नामांकन भरे गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 17 जनवरी को 680 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं और इस सीट के लिए कुल 29 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिसमें कुल 6 उम्मीदवारों ने कुल 9 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

दिल्ली के किस क्षेत्र से कितने नामांकन दाखिल हुए?

चुनाव आयोग के अनुसार, मध्य दिल्ली में 99 उम्मीदवारों की ओर से 154 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जबकि पूर्वी दिल्ली में 79 उम्मीदवारों की ओर से 119 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नई दिल्ली क्षेत्र में पटेल नगर, दिल्ली कैंट, राजिंदर नगर, नई दिल्ली, आरके पुरम और ग्रेटर कैलाश जैसे निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं, जहां 85 उम्मीदवारों ने कुल 135 नामांकन दाखिल किए हैं। उत्तरी दिल्ली में 108 उम्मीदवारों ने 183 नामांकन दाखिल किए हैं, जबकि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 80 उम्मीदवारों ने 116 नामांकन दाखिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव: 5 फरवरी को केंद्र सरकार के कार्यालय रहेंगे बंद

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से 90 उम्मीदवारों ने 139 नामांकन दाखिल किए हैं, जबकि राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा क्षेत्र से 78 उम्मीदवारों ने 124 नामांकन दाखिल किए हैं। मालवीय नगर, महरौली, छतरपुर, देवली और अंबेडकर नगर के निर्वाचन क्षेत्रों वाली दक्षिण दिल्ली में 57 उम्मीदवारों ने 88 नामांकन दाखिल किए हैं। दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 93 उम्मीदवारों ने 140 नामांकन दाखिल किए हैं, जबकि दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 108 उम्मीदवारों ने 153 नामांकन दाखिल किए हैं। नांगलोई जाट, मोती नगर, मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर और जनकपुरी निर्वाचन क्षेत्रों समेत पश्चिमी दिल्ली में 104 सीटों के लिए 170 नामांकन हुए।

दिल्ली की 15 VIP सीटों पर किसका मुकाबला?

नई दिल्ली सीट (New Delhi Constituency)
केजरीवाल: AAP
संदीप दीक्षित: कांग्रेस
प्रवेश वर्मा: BJP

कालकाजी (Kalkaji Constituency)
आतिशी: AAP
अलका लांबा: कांग्रेस
रमेश बिधूड़ी: BJP

जंगपुरा (Jangpura Constituency)
मनीष सिसोदिया: AAP
फरहाद सूरी: कांग्रेस
तरविंदर सिंह मारवाह: BJP

ग्रेटर कैलाश सीट (Greater Kailash Constituency)
सौरभ भारद्वाज: AAP
गरवित सिंघवी: कांग्रेस
शिखा राय: BJP

पटपड़गंज (Patparganj Constituency)
अवध ओझा: AAP
अनिल कुमार: कांग्रेस
रविंद्र सिंह नेगी: BJP

करावल नगर (Karawal Nagar Constituency)
मनोज त्यागी: AAP
पीके मिश्रा: कांग्रेस
कपिल मिश्रा: BJP

मोती नगर (Moti Nagar Constituency)
शिवचरण गोयल: AAP
राजिंदर नामधारी: कांग्रेस
हरीश खुराना: BJP

रोहिणी (Rohini Constituency)
प्रदीप मित्तल: AAP
सुमेश गुप्ता- कांग्रेस
विजेंद्र गुप्ता: BJP

करोल बाग (Karol Bagh Constituency)
विशेष रवि: AAP
राहुल धनक: कांग्रेस
दुष्यंत गौतम: BJP

राजौरी गार्डन (Rajouri Garden Constituency)
धनवती चंदेला: AAP
धर्मपाल चंदेला: कांग्रेस
मनजिंदर सिंह सिरसा: BJP

मालवीय नगर (Malviya Nagar Constituency)
सोमनाथ भारती: AAP
जितेंद्र कोचर: कांग्रेस
सतीश उपाध्याय: BJP

राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar Constituency)
दुर्गेश पाठक: AAP
विनीत यादव: कांग्रेस
उमंग बजाज: BJP

बाबरपुर (Babarpur Constituency)
गोपाल राय: AAP
हाजी मोहम्मद इशराक खान: कांग्रेस
नारायण दत्त शर्मा: BJP

शकूरबस्ती (Shakurbasti Constituency)
सत्येंद्र जैन: AAP
सतीश लूथरा: कांग्रेस
करनैल सिंह: BJP

बादली (Badli Constituency)
अजेश यादव: AAP
देवेंद्र यादव: कांग्रेस
दीपक चौधरी: BJP

यह भी पढ़ें: महिलाओं को 2500 रुपये, सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी...दिल्ली में बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया

अपडेटेड 10:23 IST, January 18th 2025