पब्लिश्ड 12:53 IST, January 14th 2025
'मैंने लाइन राहुल गांधी पर बोली, जवाब BJP वालों से आ रहा है', अरविंद केजरीवाल क्यों लेने लगे मजे? कहा- चुनाव पर्दा हटा देगा
Delhi Election: अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों को एक साथ लपेटा है और कहा कि पर्दे के पीछे इनकी जुगलबंदी चल रही है।
Delhi Election: दिल्ली में चुनावी लड़ाई बड़े मजेदार हो गई है। विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला है और वार पलटवार भी उसी तरह हो रहे हैं। त्रिकोणीय मुकाबले में आम आदमी पार्टी के हमले कांग्रेस-बीजेपी पर हैं। कांग्रेस AAP-बीजेपी को घेर रही है, जबकि बीजेपी का निशाना कांग्रेस-AAP दोनों हैं। इसी तरह की सियासत में फिलहाल अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक बयानबाजी को लेकर मजे लिए हैं। केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों को एक साथ लपेटा है और कहा कि पर्दे के पीछे इनकी जुगलबंदी चल रही है।
दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहा है। राहुल गांधी ने पिछले दिन सीलमपुर में रैली की, यहां उनके निशाने पर बीजेपी के साथ साथ अरविंद केजरीवाल भी थे। बाद में केजरीवाल ने जवाब दिया था और इस पर तंज बीजेपी की तरफ से कसा गया। नतीजन केजरीवाल बीजेपी-कांग्रेस पर आपसी जुगलबंदी के आरोप लगा रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल कैसे लेने लगे मजे?
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 'X' पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- 'क्या बात है…मैंने राहुल गांधी जी पर एक ही लाइन बोली और जवाब बीजेपी वालों से आ रहा है। बीजेपी को देखिए कितनी तकलीफ हो रही है। शायद दिल्ली का ये चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही जुगलबंदी पर से पर्दा हटा देगा।' केजरीवाल का ये जवाब बीजेपी नेता अमित मालवीय के पोस्ट पर था, जिसमें उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसा था।
अमित मालवीय ने केजरीवाल को लेकर क्या कहा?
अमित मालवीय ने अरविंद केजरीवाल की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें AAP नेता ने कहा कि उनकी लड़ाई देश बचाने की है। इस पर जवाब में बीजेपी नेता ने लिखा- 'देश की चिंता बाद में करना, अभी नई दिल्ली की सीट बचा लो।' नई दिल्ली विधानसभा का जिक्र इसलिए कि केजरीवाल इसी सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं। यहां केजरीवाल को बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित टक्कर दे रहे हैं।
जहां से शुरू हुई ये जुबानी वार...
दिल्ली के चुनाव में राहुल गांधी पहली बार सोमवार को प्रचार करने उतरे। सीलमपुर क्षेत्र से राहुल गांधी ने कांग्रेस का बिगुल फूंका, जहां वो दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर हमलावर दिखे। राहुल गांधी ने कहा कि जैसे मोदी जी एक के बाद एक झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वही स्ट्रेटजी केजरीवाल जी की भी है- कोई फर्क नहीं है। मोदी और केजरीवाल ने महंगाई कम करने का वादा किया लेकिन गरीब और गरीब, अमीर और अमीर हो रहे हैं। राहुल ने आगे कहा कि जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं तो नरेंद्र मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता।
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्ट किया था और उसी में देश के लिए लड़ने की बात की थी। राहुल को जवाब देते हुए AAP नेता ने लिखा था- 'राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।' दोनों की इस लड़ाई के बीच ही बीजेपी नेता अमित मालवीय कूदे थे।
अपडेटेड 13:13 IST, January 14th 2025