पब्लिश्ड 12:09 IST, January 18th 2025
केजरीवाल हुए किराएदारों पर मेहरबान, दिल्ली चुनाव से पहले एक और बड़ी घोषणा- मिलेगी फ्री बिजली और पानी
Delhi Election: दिल्ली चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा दांव चला है। केजरीवाल ने ऐलान किया कि अब किराएदारों को फ्री बिजली और पानी दिया जाएगा।
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा दांव चल दिया है। केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में अब किराएदारों को फ्री बिजली और पानी दिया जाएगा। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रहने वाले हमारे लाखों किरायेदारों के लिए ये घोषणा की।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए हमने बिजली और पानी फ्री किया है। 200 यूनिट तक बिजली फ्री है, 200 से 400 यूनिट पर आधा बिजली बिल होता है। 20 हजार लीटर पानी हर महीने फ्री है। दुख की बात ये है कि दिल्ली में रहने वाले किराएदारों को फ्री बिजली और पानी नहीं मिलता है। केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि किराएदार भी दिल्ली के रहने वाले हैं। उनको भी फ्री बिजली और पानी मिलना चाहिए।
फिर से सरकार बनने पर मिलेगा किराएदारों को लाभ- केजरीवाल
AAP नेता ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, वहां किराएदार मुझे घेर लेते हैं। कहते हैं कि आपके अच्छे स्कूल हैं, जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, फ्री बस सेवा, फ्री तीर्थ यात्रा का लाभ किराएदारों को मिल रहा है। इन लोगों की शिकायत थी कि फ्री बिजली और पानी उन्हें नहीं मिलता है। अपने बयान में केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद दिल्ली में हमारी सरकार बनने पर ऐसी योजना लेकर आएंगे और ऐसा सिस्टम बनाएंगे कि किराएदारों को फ्री बिजली और पानी मिल सके।
दिल्ली में केजरीवाल ने अब तक क्या-क्या घोषणाएं कीं?
- महिला सम्मान योजना: महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीना
- संजीवनी स्कीम: 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज
- दिल्ली के ऑटो वालों को 10 लाख रुपये का बीमा
- पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना: मंदिर के पुजारियों, गुरुद्वारे के ग्रंथियों को 18 हजार वेतन
- 20 हजार लीटर तक फ्री पानी
- बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा स्कीम
- महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा
- 200 यूनिट तक फ्री बिजली बरकरार रखने का वादा
अपडेटेड 12:33 IST, January 18th 2025