sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:34 IST, January 23rd 2025

AAP का मतलब अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी, दिल्ली को बर्बाद कर दिया: कांग्रेस ने बोला हमला

कांग्रेस ने कहा कि केजरीवाल कहते थे कि उनके पास हर मर्ज की दवा है। हमें दवा तो नहीं दिखी, लेकिन दारू की दलाली जरूर दिखी, जिसमें उनकी पूरी सरकार डूबी रही।

Follow: Google News Icon
  • share
Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal,
Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal, | Image: PTI

Delhi Elections: कांग्रेस ने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘आप’ का मतलब ‘अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी’ (आप) है तथा ‘‘शराब से पैसा बनाने की उसकी लत’’ ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक ऑडियो भी जारी किया जो कथित तौर पर आप विधायक शरद चौहान का है। ऑडियो में दावा किया गया कि उपमुख्यमंत्री रहते आप नेता मनीष सिसोदिया ने शराब नीति को मंजूरी देने के साथ यह कहा था कि उनकी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए इससे पैसा आएगा।

कांग्रेस नेता द्वारा जारी इस ऑडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। आप की तरफ से फिलहाल इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। खेड़ा ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और शराब की लत इंसान, उसके परिवार और समाज को बर्बाद कर देती है, यह हम सब जानते हैं। लेकिन शराब से पैसा बनाने की लत से न सिर्फ इंसान और समाज बल्कि पूरा शहर खराब हो जाता है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी यानी आप ने शराब के जरिए पैसा बनाने की लत में पूरी दिल्ली को बर्बाद करके रख दिया।’’

दवा नहीं दिखी, दारू की दलाली दिखी- पवन खेड़ा

खेड़ा ने ऑडियो का हवाला देते हुए दावा किया, ‘‘आप के एक विधायक बता रहे हैं कि कैसे उनकी ही पार्टी के शिक्षा मंत्री और शराब मंत्री ने घोटाला किया। अरविंद केजरीवाल कहते थे कि उनके पास हर मर्ज की दवा है। हमें दवा तो नहीं दिखी, लेकिन दारू की दलाली जरूर दिखी, जिसमें उनकी पूरी सरकार डूबी रही।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह आवाज नरेला के विधायक शरद चौहान की है। यह किसी से बात करते हुए बता रहे हैं कि जब ये और मनीष सिसोदिया साथ बैठे थे, जब विजय नायर (आप के पूर्व संचार प्रमुख) शराब नीति लेकर आया। तब इन्होंने मनीष सिसोदिया को ऐसा करने से मना किया था। सिसोदिया ने जवाब दिया कि अगर ऐसा नहीं किया तो चुनाव लड़ने के लिए पैसे कहां से आएंगे?’’

खेड़ा के अनुसार, इस ऑडियो में शरद चौहान ने आगे कहा कि ‘‘हमने गुजरात और गोवा का चुनाव लड़ा तो पैसे शराब के ठेकों से ही आए, अब पंजाब से आ रहे हैं।’’ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दावा किया कि इस ऑडियो से स्पष्ट है कि कैसे शराब घोटाले को आप के शीर्ष नेतृत्व ने अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: आचार संहिता उल्लंघन के 500 से ज्यादा मामले दर्ज

अपडेटेड 15:34 IST, January 23rd 2025