sb.scorecardresearch

Published 17:07 IST, December 2nd 2024

'ओझा सर' की AAP में एंट्री, BJP-कांग्रेस से मांग चुके हैं टिकट, दिल्ली में कहां से लड़ेंगे चुनाव?

ऐसा नहीं है कि अवध ओझा ने पहली बार राजनीति में एंट्री की कोशिश की हो। इसी साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने BJP और कांग्रेस से टिकट मांगा था।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Avadh Ojha
Avadh Ojha | Image: X

Avadh Ojha Joins AAP: UPSC के फेमस टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने अपनी राजनीतिक पारी का आगाज कर दिया है। दिल्ली में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वह आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी जोरों पर हैं।

अवध ओझा की राजनीति में दिलचस्पी पहले भी देखी गई है। उनके इससे पहले लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी थीं। तब उन्होंने BJP के नेताओं से मुलाकात भी की थी। हालांकि उस दौरान उन्हें टिकट नहीं पाया।

AAP में शामिल हुए 'ओझा सर'

अवध ओझा ने कुछ समय पहले AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही उनके AAP में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब आज (2 दिसंबर) को उन्होंने केजरीवाल, मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में AAP ज्वॉइन की।  

AAP से जुड़ने के बाद अवध ओझा ने कहा, ‘‘मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का मौका दिया।’’

अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं। UPSC की कोचिंग देने के साथ ही वह एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी चर्चित रहे हैं। उनका पढ़ाने का तरीका काफी खास है। सोशल मीडिया पर वह 'ओझा सर' के नाम से काफी मशहूर हैं।

BJP-कांग्रेस से भी चुनाव लड़ने की कर चुके हैं कोशिश

ऐसा नहीं है कि अवध ओझा ने पहली बार राजनीति में एंट्री की कोशिश की हो। इसी साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने BJP और कांग्रेस से टिकट मांगा था। हालांकि तब बात नहीं बन पाई। लोकसभा चुनावों में वह BJP के टिकट पर प्रयागराज सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें वहां से टिकट नहीं दिया। इसकी जगह ओझा सर को कैसरगंज से लड़ने के लिए कहा, जिसके लिए वह तैयार नहीं हुए। बताया जाता है कि इसके बाद उन्‍होंने कांग्रेस से अमेठी सीट पर लड़ने के लिए टिकट मांगा था।

अब दिल्ली में होने वाले चुनाव से पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। दिल्ली में चुनाव लड़ने को लेकर जब अवध ओझा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह अब इस पार्टी का हिस्सा हैं। पार्टी जो भी आदेश देगी, वो वही करेंगे। वहीं, केजरीवाल ने कहा कि इस पर थोड़ा सा सस्पेंस बने रहने देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अवध ओझा का AAP में शामिल होने से शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

दिल्ली में किस सीट से उतर सकते हैं मैदान में...?

AAP में शामिल होने के साथ ही अवध ओझा के मनीष सिसोदिया की सीट पपटपड़गंज ने चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी उन्हें इस सीट से मैदान में उतार सकती है और सिसोदिया को किसी दूसरी सीट से इस बार मौका दिया जा सकता है।

कितनी है अवध ओझा की नेटवर्थ...

अवध ओझा बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे। उनका सपना UPSC क्लियर करने का था, जो पूरा नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने कोचिंग सेंटर शुरू कर दिया। पढ़ाने के अलग अंदाज की वजह से देखते ही देखते उन्हें पॉपुलर कर दिया। अवध ओझा की नेट वर्थ की बात करें रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोचिंग पढ़ाते हुए नेता बने अवध ओझा की अनुमानित संपत्ति करीब 11 करोड़ रुपये है। उनके द्वारा संचालित कोचिंग सेंटर्स से होने वाली कमाई ही उनकी इनकम का प्रमुख सोर्स है।

Avadh Ojha Classes की वेबसाइट पर देखें तो UPSC GS फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा करने पर 90,000 रुपये है।वहीं ऑफलाइन फीस 1,60,000 रुपये है। कोचिंग के साथ ही अवध ओझा यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी कमाई करते हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi Elections: अरविंद केजरीवाल ने दिया INDI अलायंस को झटका; ऐलान- दिल्ली में नहीं होगा कोई गठबंधन

Updated 17:07 IST, December 2nd 2024