पब्लिश्ड 21:55 IST, January 21st 2025
कमल का बटन दबाते ही बिजली चली जाएगी: केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज होने के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मतदाताओं को आगाह करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने पर छह घंटे की बिजली कटौती फिर से शुरू हो जाएगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज होने के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मतदाताओं को आगाह करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने पर छह घंटे की बिजली कटौती फिर से शुरू हो जाएगी। आदर्श नगर निर्वाचन क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने अपने नेतृत्व में दिल्ली में बदलाव का उल्लेख किया। बिजली आपूर्ति के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘आज दिल्ली को 24 घंटे बिजली मिलती है। 10 साल पहले, छह घंटे बिजली कटौती होती थी। भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है, फिर भी उनमें से कहीं भी 24 घंटे बिजली नहीं मिलती है।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यदि आप गलत बटन दबाते हैं, तो दिल्ली में छह घंटे की बिजली कटौती फिर से शुरू हो जाएगी। जैसे ही आप कमल का बटन दबाएंगे, आपके घर पहुंचने से पहले ही बिजली चली जाएगी।’’उन्होंने दिल्ली में सस्ती बिजली दर का उल्लेख करते हुए आगाह किया, ‘‘गुजरात में 400 यूनिट का बिल 4,500 रुपये आता है। लेकिन अगर आप यहां गलत बटन दबाते हैं, तो जल्द ही आपको बिजली के लिए 10,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे।’’
जन कल्याण पर उनकी सरकार द्वारा जोर दिये जाने की ओर ध्यान दिलाते हुए आप प्रमुख ने कहा, ‘‘अगर भगवान मुझसे पूछे कि मैंने धरती पर क्या किया तो मैं कहूंगा कि मैंने गरीबों को शिक्षा प्रदान की।’’ उन्होंने घोषणा की कि स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाने के लिए आप हर वार्ड में तीन मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करेगी। केजरीवाल ने भाजपा पर हमला करते हुए उस पर दिल्ली के विकास की उपेक्षा करने और इसके बजाय उनकी सरकार को निशाना बनाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा, ‘‘वे कभी नहीं बताते कि उन्होंने पिछले 10 सालों में दिल्ली के लिए क्या किया है। वे बस मुझे गाली देते हैं और मुझे बुरा-भला कहते हैं।’’
झुग्गीवासियों को सावधान करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आजकल भाजपा नेता झुग्गियों में सो रहे हैं और आपके बच्चों के साथ कैरम खेल रहे हैं। लेकिन मैं आपको सावधान करना चाहता हूं-ये वही लोग हैं जो झुग्गियों को तोड़ते हैं।’’ दिल्ली में विधानसभा चुनाव पांच फरवरी को होंगे और मतगणना आठ फरवरी को होगी।
अपडेटेड 21:55 IST, January 21st 2025