Published 15:54 IST, December 13th 2024
Delhi Vidhan Sabha Election: नजफगढ़ से तरुण यादव को बनाया उम्मीदवार, AAP ने जारी की तीसरी LIST
Delhi Election: AAP ने अपनी तीसरी लिस्ट में नजफगढ़ विधानसभा सीट से तरुण यादव को प्रत्याशी बनाया है। तरुण यादव पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत की जगह लेंगे।
Delhi Election 2025: दिल्ली में फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अभी तक प्रत्याशियों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है, वहीं कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। AAP तीन लिस्ट में कुल 32 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।
AAP तीसरी बार सत्ता पर कब्जा बनाए रखने की कोशिश कर रही है। शुक्रवार को पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की है। जिसमें महज एक प्रत्याशी का ऐलान किया गया है। आप ने नजफगढ़ विधानसभा सीट पर तरुण यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। तरुण यादव पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनकी जगह लेंगे। तरुण यादव और उनकी पत्नी मीना यादव हाल ही में AAP में शामिल हुए हैं।
कैलाश गहलोत से होगा मुकाबला?
आम आदमी पार्टी में तरुण यादव और उनकी पत्नी मीना यादव को संजय सिंह ने 11 दिसंबर को शामिल कराया था। मीना यादव पार्षद हैं और तरुण यादव नजफगढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम करते हैं। नजफगढ़ सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में AAP के टिकट पर कैलाश गहलोत ने चुनाव जीता था। गहलोत अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। माना जा रहा है कि तरुण यादव का मुकाबला पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत से हो सकता है। हालांकि, बीजेपी ने अभी तक नजफगढ़ सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
AAP ने 18 विधायकों का काटा टिकट
इससे पहले दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। AAP ने अपनी लिस्ट में 18 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। जबकि वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित दो अन्य को नई सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया है।
सिसोदिया अब जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि शिक्षक और हाल ही में आप में शामिल हुए अवध ओझा, सिसोदिया की वर्तमान पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ेंगे। विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला हैं। वह वर्तमान में मंगोलपुरी से विधायक हैं, लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें मादीपुर से मैदान में उतारने का फैसला किया है। AAP के टिकट पर इस बार मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक चुनाव लड़ेंगे। मादीपुर से मौजूदा विधायक गिरीश सोनी का टिकट इस बार काट दिया गया है।
इन विधायकों के कटे टिकट
AAP ने नरेला से विधायक शरद कुमार चौहान की जगह दिनेश भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया है, जबकि तिमारपुर से विधायक और विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक दिलीप के. पांडे की जगह सुरेन्द्र पाल सिंह बिट्टू को मौका दिया गया है। दिल्ली नगर निगम में नेता सदन मुकेश गोयल को पवन शर्मा की जगह आदर्श नगर से मैदान में उतारा गया है। मुंडका सीट से धर्मपाल लाखड़ा की जगह जसबीर कराला को उम्मीदवार बनाया गया है।
प्रदीप मित्तल को रोहिणी से मैदान में उतारा गया है। साल 2020 में इस सीट से आप को हार मिली थी और बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता निर्वाचित हुए थे। AAP ने पुनर्दीप साहनी को उनके पिता और मौजूदा विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के स्थान पर चांदनी चौक से मैदान में उतारा गया है। पटेल नगर से परवेश रतन को उम्मीदवार बनाया गया था, यह सीट राज कुमार आनंद के बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई थी। इसके अलावा, देवली सीट से प्रकाश जारवाल की जगह प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी सीट से रोहित कुमार की जगह अंजना पारचा को और कृष्णा नगर सीट से मौजूदा विधायक एसके बग्गा के स्थान पर उनके बेटे विकास बग्गा को मैदान में उतारा है।
जितेन्द्र सिंह शंटी शाहदरा सीट से चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि मौजूदा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने उम्र का हवाला देते हुए चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। वहीं, मुस्तफाबाद से मौजूदा विधायक हाजी यूनुस के स्थान पर आदिल अहमद खान को मैदान में उतारने की घोषणा की गई है। बिजवासन से विधायक बीएस जून का टिकट काटकर सुरेन्द्र भारद्वाज को टिकट दिया गया है। जोगिंदर सोलंकी मौजूदा विधायक भावना गौड़ की जगह पालम सीट से चुनाव लड़ेंगे। नवीन चौधरी गांधी नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। मौजूदा समय में अनिल कुमार बाजपेयी इस सीट से विधायक हैं। इससे पहले 21 नवंबर को AAP ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
Updated 16:20 IST, December 13th 2024