sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:02 IST, January 23rd 2025

दिल्ली झूठे प्रचार का मॉडल नहीं, शीला दीक्षित का विकास मॉडल मांग रही है: राहुल गांधी ने बोला हमला

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को एक थीम सॉन्ग जारी किया। दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा।

Follow: Google News Icon
  • share
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi | Image: Facebook

Delhi Elections: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और दावा किया कि अब राष्ट्रीय राजधानी की जनता इन दोनों नेताओं का ‘झूठे प्रचार का मॉडल’ नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का ‘विकास मॉडल’ मांग रही है।

उन्होंने अपने व्हाट्सएप चैनल पर दिल्ली से जुड़े कुछ मुद्दों का उल्लेख करते हुए एक पोस्ट किया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘खराब निर्माण कार्य, गंदगी, महंगाई, बेरोज़गारी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार, दिल्ली की सच्चाई जनता के सामने है। दिल्ली अब मोदी और केजरीवाल का झूठा प्रचार और पीआर मॉडल नहीं, शीला दीक्षित जी का वही सच्चा विकास मॉडल मांग रही है।’’

कांग्रेस ने ‘थीम सॉन्ग’ जारी किया

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को एक ‘थीम सॉन्ग’ जारी किया। दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। मतगणना आठ फरवरी को होगी।

यह भी पढ़ें: हाथों में हाथ और..जब पीएम मोदी से कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का हुआ आमना-सामना

अपडेटेड 16:02 IST, January 23rd 2025