पब्लिश्ड 08:17 IST, January 9th 2025
Delhi चुनाव में ओवैसी की एंट्री, AAP-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन… मुस्लिम वोटों पर AIMIM की नजर, इन सीटों पर रोमांचक होगा मुकाबला
AIMIM के दिल्ली के चुनावी दंगल में कूदने से मुस्लिम वोट बंटने की संभावना है। दिल्ली चुनाव में इस बार 'M' फैक्टर किसका खेल बनाएगा और किसका बिगाड़ेगा, ये देखना दि
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ गई और दिल्ली की सत्ता पर कब्जा जमाने के लिए जी-जान से जुट गईं। जहां एक ओर दिल्ली में इस बार का मुकाबला AAP-BJP और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। तो इस बीच कुछ और पार्टियां मैदान में उतरकर दिल्ली की चुनावी लड़ाई को दिलचस्प बना रही हैं।
इसमें एक पार्टी असदुद्दीन ओवैसी की भी है, जिन्होंने दिल्ली चुनाव में एंट्री कर AAP और कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है। ओवैसी की नजर दिल्ली के मुस्लिम वोटरों पर है, जिससे इन दोनों पार्टियों की मुश्किलें बढ़ सकती है।
दिल्ली दंगों के आरोपियों पर ओवैसी मेहरबान
माना जा रहा है कि AIMIM दिल्ली में 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। पार्टी ने अपने 2 उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान कर दिया। दिल्ली दंगों के आरोपियों पर असदुद्दीन ओवैसी मेहरबान नजर आ रहे हैं। जिन 2 प्रत्याशियों को AIMIM ने दिल्ली चुनाव के मैदान में उतारा है, उनमें जेल में बंद ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान के नाम शामिल हैं। दोनों ही दिल्ली दंगों के आरोपी हैं। ताहिर को मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ने का टिकट AIMIM ने दिया है। तो वहीं शिफा उर रहमान को ओखला सीट से मैदान में उतारा। इसके अलावा पार्टी के दिल्ली दंगों के एक और आरोपी शाहरुख पठान को भी AIMIM की ओर से टिकट मिलने की चर्चाएं हैं।
मुस्लिम वोटों पर नजर
AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने बताया कि उनकी पार्टी चुनाव में हमारी पार्टी 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। मुख्य तौर पर AIMIM उन मुस्लिम बहुल इलाकों में चुनाव लड़ना चाहती है, जहां फिलहाल AAP का दबदबा है। कभी इन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हुआ करता था।
माना जा रहा है कि जिन सीटों पर AIMIM चुनाव लड़ सकती है उसमें मुस्तफाबाद और ओखला के अलावा बाबरपुर, बल्लीमारान, चांदनी चौक, जंगपुरा, सदर बाजार, मटिया महल, करावल नगर और सीलमपुर शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर सीटों पर AAP का कब्जा है। करावल नगर को छोड़कर बाकी सीटों पर AAP पिछले 2 चुनावों से जीतती आ रही है। करावल नगर फिलहाल BJP के पास है।
AAP की बढ़ेगी टेंशन...?
जिन सीटों पर AIMIM जिन सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है, उनपर मुस्लिम वोटर्स की संख्या अच्छी खासी है। ऐसे में वह हार और जीत का फैसला करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। आम आदमी पार्टी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से इस बार चुनाव लड़वा रही है। वहीं, BJP ने तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को टिकट दिया है। ऐसे में अगर AIMIM इस सीट से अपना उम्मीदवार खड़ा करती है, तो जंगपुरा की चुनावी लड़ाई और रोमांचक मोड़ ले सकती है।
वैसे AIMIM का मानना है कि दिल्ली चुनाव में उनकी पार्टी किंगमेकर भी बन सकती है। AIMIM ने BJP को हराने वाली पार्टी को समर्थन देने की बात कही है। हालांकि AIMIM के दिल्ली के चुनावी दंगल में कूदने से मुस्लिम वोट बंटने की संभावना है। दिल्ली चुनाव में इस बार 'M' फैक्टर किसका खेल बनाएगा और किसका बिगाड़ेगा, ये देखना दिलचस्प होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Delhi Election: अरविंद केजरीवाल के वो 10 वादे, जो 10 साल की सत्ता में भी नहीं हुए पूरे
अपडेटेड 08:17 IST, January 9th 2025