अपडेटेड 20 January 2025 at 17:36 IST
'आजकल जेल में रहकर चुनाव लड़ना आसान हो गया है', ताहिर हुसैन अंतरिम जमानत याचिका पर कोर्ट की टिप्पणी
Delhi Assembly Elections: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत पर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल तक के लिए टल गई है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

अखिलेश राय
Delhi Assembly Elections: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) की अंतरिम जमानत (Interim bail) पर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई कल तक के लिए टल गई है। AIMIM पार्टी से मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार ताहिर हुसैन ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग की है। आज समय की कमी के चलते सुनवाई नहीं हो पाई। हालांकि बेंच के उठते वक्त जस्टिस पंकज मित्तल ने कहा कि आजकल जेल में रहकर चुनाव लड़ना आसान हो गया है। ऐसे सभी लोगों के चुनाव लड़ने पर रोक होनी चाहिए।
इस पर ताहिर के वकील ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए उनका नामांकन पहले ही स्वीकार किया जा चुका है। अभी चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम कल सुनवाई करेगें।
दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार
Advertisement
दिल्ली हाईकोर्ट ने ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी ताहिर पर दिल्ली दंगों की साजिशकर्ता होने का आरोप है, जिसमें 59 लोगों की जान गई। कोर्ट इस तथ्य को नजरंदाज नहीं कर सकता। सिर्फ पूर्व पार्षद होने के चलते वो अंतरिम जमानत का हकदार नहीं हो जाता है। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
AIMIM ने ताहिर हुसैन को बनाया उम्मीदवार
Advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने 2020 दिल्ली दंगों के आरोपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को प्रत्याशी बनाया है। AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है।
ताहिर हुसैन पर आरोप
2020 दिल्ली दंगों का आरोपी ताहिर हुसैन अभी भी जेल में बंद है। कोर्ट ने एक मामले में उसे मई में ही जमानत दे दी थी। इसके बाद भी ताहिर सलाखों के पीछे ही है, क्योंकि उस पर कई मामले चल रहे हैं। पुलिस की चार्जशीट में ताहिर हुसैन को दंगों का मास्टरमाइंड बताया गया था। दंगों में नाम आने के बाद AAP ने उसे पार्टी से निकाल दिया था।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 20 January 2025 at 17:36 IST