पब्लिश्ड 14:07 IST, January 3rd 2025
Delhi LG ऑफिस ने किया 'आप' का भंडाफोड़, कहा- 'अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया था 23 मंदिर तोड़ने का आदेश'
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के दिल्ली के कई हिस्सों में स्थित 8 मंदिरों के ढहाए जाने की मंजूरी को लेकर भी राज्यपाल दफ्तर ने खुलासा किया है।
दिल्ली के एलजी दफ्तर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के दिल्ली में मंदिरों को तोड़ने के आदेश जारी करने के आरोपों पर जवाब देते हुए आप सरकार का भंडाफोड़ कर दिया। दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल सहित सीएम आतिशी की गंदी सियासत का भंडाफोड़ कर दिया। उपराज्यपाल सचिवालय ने दिल्ली की सरकार पर निशाना साधते हुए आप सरकार के 2016 से लेकर 2023 तक उन आदेशों के दस्तावेजों के बारे में बताया है जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में 23 मंदिर को तोड़ने का आदेश जारी किया था।
दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय ने इसके साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के उन आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने बीजेपी और उपराज्यपाल पर दिल्ली के मंदिरों को तोड़े जाने का आदेश जारी करने के आरोप लगाए थे। दिल्ली सीएम के आरोपों का जवाब देते हुए दिल्ली उप राज्यपाल सचिवालय ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दस्तावेजों के मुताबिक दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 8 फरवरी 2023 को दिल्ली के कई हिस्सों में 9 मंदिरों को गिराने की सिफारिश की थी। इसमें से 7 मंदिर करावल नगर इलाक के थे जबकि दो मंदिर न्यू उस्मानपुर इलाके के थे
मजारों के ढहाने की सिफारिश पर सत्येंद्र जैन ने कहा था धार्मिक भावनाएं आहत होंगी
वहीं दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के दिल्ली के कई हिस्सों में स्थित 8 मंदिरों के ढहाए जाने की मंजूरी को लेकर भी राज्यपाल दफ्तर ने खुलासा किया है। दिल्ली उपराज्यपाल दफ्तर ने कुल 23 मंदिरों के आप सरकार द्वारा ढहाए जाने की सिफारिशों की मंजूरी को लेकर दस्तावेज साझा करते हुए आम आदमी पार्टी को जमकर लताड़ लगाई है। दफ्तर ने ये भी दावा किया है कि आप सरकार ने दिल्ली में कुल 24 धार्मिक स्थलों को तोड़ने की सिफारिश की थी। इसमें से कुल 22 मंदिर और एक दरगाह शामिल थी। यहां सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि सत्येंद्र जैन ने 17 जुलाई 2017 को अज्ञात मजारों को ढहाए जाने की धार्मिक कमेटी की सिफारिशों को खारिज कर दिया था और कहा था कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। जबकि धार्मिक कमेटी ने ये बताया था कि इन ढांचो का कोई ऐतिहासिक महत्व नहीं है।
BJP और LG पर दिल्ली सीएम आतिशी के आरोप
इसके पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के उपराज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली के मंदिरों को तोड़ने की साजिश का आरोप लगाया था। आतिशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए धार्मिक कमेटी की सिफारिशों को लेकर कहा था कि एलजी ने दिल्ली के 7 धार्मिक स्थलों को तोड़ने का आदेश दिया है। हालांकि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इन आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया था। आतिशी ने मीडिया और दिल्ली की जनता को गुमराह करते हुए कहा था कि धार्मिक कमेटी पहले दिल्ली की चुनी गई सरकार को रिपोर्ट करती थी लेकिन अब वो सीधे एलजी को रिपोर्ट करती है अगर ये कमेटी अभी भी चुनी हुई सरकार को रिपोर्ट करती तो शायद मंदिरों को तोड़ने का आदेश कभी नहीं देती। आतिशी के इस बयान के जबाव में आज एलजी ऑफिस ने डेटा जारी करके कहा है कि अरविंद केजरीवाल के आदेश से दिल्ली में 23 मंदिरों के तोड़ा गया था।
अपडेटेड 14:07 IST, January 3rd 2025