पब्लिश्ड 15:34 IST, January 13th 2025
Delhi Elections: करावल नगर बनी हॉट सीट, कपिल मिश्रा के खिलाफ ओवैसी की मोर्चाबंदी की तैयारी, कांग्रेस से मांगा समर्थन
फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा हिंदुत्व की राजनीति करते रहे हैं। मसलन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी करावल नगर में कपिल मिश्रा की मोर्चाबंदी करने में लग चुकी है।
Karawal Nagar Constituency: करावल नगर विधानसभा दिल्ली की हॉट सीट बन चुकी है। बीजेपी के टिकट पर कपिल मिश्रा मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी मनोज त्यागी को टिकट दे चुकी है तो कांग्रेस ने पीके मिश्रा को अपना कैंडिडेट बनाया है। हालांकि यहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी अपनी तैयारी कर ली है।
कपिल मिश्रा फायरब्रांड नेता और हिंदुत्व की राजनीति करते रहे हैं। मसलन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी करावल नगर में कपिल मिश्रा की मोर्चाबंदी करने में लगी है। वैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी मुस्लिम बहुल सीटों पर दांव आजमा रही है। ऐसा कहा जाता है कि करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 30 फीसदी मुस्लिम आबादी है। मसलन यहां भी कपिल मिश्रा के खिलाफ AIMIM अपना उम्मीदवार उतार सकती है।
करावल नगर में हमारा संगठन मजबूत- शोएब जमई
AIMIM की दिल्ली इकाई के प्रमुख शोएब जमई कहते हैं- 'करावल नगर में 30 पर्सेंट मुस्लिम आबादी है और हम वहां पार्षद का चुनाव पहले लड़ चुके हैं। हमारा संगठन वहां मजबूत है। एक राजनीतिक पार्टी होने के नाते हमें जनता को अच्छा ऑप्शन देना चाहिए। राजनीति में कुछ भी मुमकिन हो सकता है।' साथ ही कांग्रेस से समर्थन की मांग करते हुए शोएब जमई कहते हैं- 'कांग्रेस अगर सच में नफरत को हराना चाहती है तो मुस्तफाबाद और ओखला में उन्हें हमारा समर्थन करना चाहिए। ज्ञात हो कि पिछली बार उनके प्रत्याशी को हमारे पार्षद के प्रत्याशी से भी कम वोट विधानसभा चुनाव में मिले थे।'
कपिल मिश्रा पर शोएब जमई की टिप्पणी
बीजेपी से कपिल मिश्रा को करावल नगर सीट से कैंडिडेट बनाने पर शोएब जमई कहते हैं- ‘दंगाई कपिल मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है जो बेहद शर्मनाक है। दिल्ली दंगों का असली मास्टरमाइंड को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में दोबारा से माहौल खराब करना चाहती है।’
करावल नगर की जनता किस करवट?
करावल नगर में कपिल मिश्रा मजबूत दिखाई पड़ रहे हैं। क्योंकि वो यहां से पहले भी विधायक रहे हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में कपिल मिश्रा ने AAP के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बीजेपी कैंडिडेट को हराया था। हालांकि इस बार बीजेपी के टिकट पर कपिल मिश्रा करावल नगर से खड़े हैं। दूसरी वजह ये कि ये विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है। 2015 के चुनाव को छोड़ दिया जाए तो 1993 से लेकर अब तक यहां बीजेपी जीतती रही है। मोहन सिंह बिष्ट यहां से बीजेपी के निवर्तमान विधायक हैं, जिन्हें इस बार मुस्तफाबाद से टिकट मिला है।
हालांकि कपिल मिश्रा के लिए यहां चुनौती आसान नहीं होगी, क्योंकि वो पार्टी बदलकर यहां चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें आम आदमी पार्टी के मनोज त्यागी और कांग्रेस के पीके मिश्रा टक्कर दे रहे हैं। AIMIM का प्रत्याशी उतरने से करावल नगर सीट पर मुकाबला और भी दिलचस्प हो सकता है।
अपडेटेड 15:34 IST, January 13th 2025