sb.scorecardresearch

Published 15:21 IST, December 18th 2024

निर्वाचन आयोग बुधवार को दिल्ली की चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगा

निर्वाचन आयोग बुधवार को दिल्ली में अपने चुनाव तंत्र की तैयारियों की समीक्षा करेगा, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Chief Election Commissioner Rajiv Kumar
Chief Election Commissioner Rajiv Kumar | Image: PTI

निर्वाचन आयोग बुधवार को दिल्ली में अपने चुनाव तंत्र की तैयारियों की समीक्षा करेगा, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव को लेकर ईसी (EC) की आज अहम बैठक होगी. 

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक के अलावा निर्वाचन आयोग यहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से भी बातचीत करेगा चुनाव कार्यक्रम तय करने से पहले आयोग विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेगा।

दिल्ली विधानसभा में 70 सदस्य हैं। विधानसभा का कार्यकाल अगले वर्ष 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और उससे पहले चुनाव होने हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव पारंपरिक रूप से एक ही चरण में होते रहे हैं।
 

यह भी पढ़ें:दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को मिली जमानत

Updated 16:19 IST, December 18th 2024