sb.scorecardresearch

Published 16:49 IST, December 18th 2024

Delhi Election: निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

दिल्ली विधानसभा के लिए अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने मध्य दिल्ली में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की।

Follow: Google News Icon
  • share
election commission review meeting
निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की | Image: X

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा के लिए अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार सुबह यहां मध्य दिल्ली में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की।  नयी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की सांसद बांसुरी स्वराज, आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और पार्टी के नेता जास्मीन शाह ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक करीब आधे घंटे तक चली और इसमें कई विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के वास्ते चुनावी तैयारियों की भी समीक्षा की। निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. संधू के साथ आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक वर्तमान में चल रही है। इससे पहले दिन में, आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।’’

सूत्रों ने पहले बताया था कि निर्वाचन आयोग बुधवार को दिल्ली में अपने चुनाव तंत्र की तैयारियों की समीक्षा करेगा, जहां अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल का अगले साल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। उससे पहले विधानसभा चुनाव होने हैं।

Updated 16:49 IST, December 18th 2024