sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:28 IST, January 17th 2025

महिलाओं पर मेहरबान पार्टियां, किसी ने 2500 तो किसी ने 2100 रु. देने का किया ऐलान... BJP का संकल्प पत्र AAP पर कितना भारी?

Delhi Elections: बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं पर विशेष ध्यान रखा गया है। आधी आबादी का भरोसा जीतने के लिए भाजपा ने महिला समृद्धि योजना का ऐलान किया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
JP Nadda, Arvind Kejriwal
JP Nadda, Arvind Kejriwal | Image: PTI/ANI

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं, युवाओ, बुजुर्गों सभी का खयाल रखा है। पार्टी ने महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रूपए महीने देने का ऐलान किया है, ये ऐलान दिल्ली की चुनावों में बीजेपी के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।

बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं पर विशेष ध्यान रखा गया है। आधी आबादी का भरोसा जीतने के लिए भाजपा ने महिला समृद्धि योजना का ऐलान किया है। इसके अलावा मातृ सुरक्षा वंदना, विधवा पेंशन स्कीम, सीनियर सिटीजन पेंशन, आयुष्मान भारत योजना और अटल कैंटीन योजना जैसे बड़े ऐलान किए गए हैं।

दिल्ली के लिए बीजेपी के 10 संकल्प

  1. आयुष्मान भारत योजना: 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर
  2. महिला समृद्धि योजना: महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये
  3. गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी,
  4. होली और दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त
  5. मातृ सुरक्षा वंदना: 6 पोषण किट, गर्भवती महिला को 21000 रुपये
  6. सीनियर सिटीजन पेंशन: 60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए पेंशन को बढ़ाकर 2,500 रुपये
  7. विधवा पेंशन स्कीम: विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर 3,000 रुपये
  8. अटल कैंटीन योजना: झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर में 5 रुपये में भरपेट भोजन
  9. दिल्ली में मौजूदा योजनाओं को बीजेपी जारी रखेगी
  10. मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार की जांच का ऐलान

AAP का घोषणापत्र

आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र की बात करें तो

  • फ्री शिक्षा
  • 200 यूनिट तक फ्री बिजली
  • 20 हजार लीटर तक फ्री पानी
  • गलत बिजली के बिलों का वन टाइम सेटलमेंट
  • संजीवनी योजना के तरह 60 साल के ऊपर वालों के लिए मुफ्त इलाज
  • पुजारी और ग्रंथियों को 18 हजार रुपए महीने
  • महिलाओं को 2100 रुपए महीने

कांग्रेस का घोषणापत्र

कांग्रेस के घोषणापत्र की बात करें तो

  1. फ्री राशन किट और 500 रूपए में गैस सिलेंडर
  2. 300 यूनिट फ्री बिजली
  3. महिलाओं को 2500 महीने देने का वादा
  4. युवाओं को 8500 रुपए महीने का वादा
  5. जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख तक का फ्री इलाज

तीनों ही प्रमुख पार्टियों ने अपने घोषणापत्र जारी कर दिए हैं। दिल्ली की जनता किसके वादों पर भरोसा करती है और किसके दावे सही साबित होंगे ये तो 8 तारीख जो जब नतीजे आएंगे तब ही पता चलेगा। फिलहाल तो सबके अपने-अपने वादे हैं और सबके अपने-अपने दावे।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को 2500 रुपये, सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी...BJP ने खोला पिटारा

अपडेटेड 16:28 IST, January 17th 2025