sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:31 IST, January 8th 2025

Delhi Assembly Elections: 'केजरीवाल के कुशासन का प्रतीक शीशमहल, ये 50 करोड़ का घोटाला...', AAP पर गौरव भाटिया का हमला

Delhi Assembly Elections: चुनाव से पहले राजधानी दिल्ली में सियासी हलचल तेज है। बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal and Gaurav Bhatia
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल को घेरा | Image: PTI/@GauravBhatia-FB

Delhi Assembly Elections: विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सियासी हलचल बढ़ी हुई है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी और शीश महल पर जमकर हमला बोला है। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने शीशमहल को लेकर केजरीवाल पर घोटाले का आरोप लगाया।

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के संयजोक अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल के कुशासन का प्रतीक शीशहमल। शीशमहल वीवीआईपी  कल्चर का प्रतीक बना गया है। अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचार जब बाहर आने लगा तो केजरीवाल वो ही करने लगे, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। सबसे पहले बहुत सारा शोर आएगा और उस शोर के पीछे छुपकर चोर आएगा, वो चोर अरविंद केजरीवाल है।"

50 करोड़ का घोटाला तो केवल कागजों में है…: BJP

BJP ने दावा किया है कि शीशमहल में हुए घोटाले की जांच चल रही है। ये घोटाला 50 करोड़ का तो कागजों में है। पता चला है अरविंद केजरीवाल के शराब कारोबारी मित्रों का रुपया भी भ्रष्टाचार के प्रतीक शीशमहल महल में उन्होंने लगाया है। जल्द ही प्रेस वार्ता कर प्रमाण के साथ, तथ्यों के साथ ये दिखाएंगे, चाहे वो अरविंद केजरीवाल के शराब कारोबारी मित्र हों, चाहे वो ठेकेदार हों, सारे भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल को अपना बड़ा भ्रष्टाचारी भाई मानते हैं। उनका काला धन इस शीशमहल में लगा है।

'अरविंद केजरीवाल गजनी, क्या हुआ तेरा वादा?'

उन्होंने कहा, "गजनी को जगाया जाए, असलियत को दिखाया जाए, मेरे हाथ में एक हलफनामा है, भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल का 03 जून 2013 का। इसमें लिखा है, अरविंद केजरीवाल के हस्ताक्षर हैं, कहते हैं, मैं बड़ा बंगला नहीं लूंगा, आम आदमी की तरह सामान्य घर में रहूंगा, ये मैंने हाइलाइट किया हुआ है। क्या आज ये पूछा नहीं जाएगा अरविंद केजरीवाल गजनी, क्या हुआ तेरा वादा, अपने वादे पर स्पष्टीकरण दोगे या नहीं?"

केजरीवाल की शर्ट ही नहीं करेक्टर भी ढीला है: BJP

भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा, "इन्होंने बड़ा बंगला बनवाने के लिए 100 करोड़ रुपये शराब कारोबारियों और ठेकेदारों का जो काली कमाई अर्जित की, वो भी लगाया है। अरविंद केजरीवाल का एक पुराना ट्वीट है, जिसमें उन्होंने लिखा, शीला दीक्षित के घर में 10 एसी लगे हैं, उनको उनका बिल भरता होगा। भ्रष्टाचारी शीशमहल में 50 इंडोर एसी हर जगह लगे हैं। कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल से पूछा जाएगा, ये एसी किसकी गाढ़ी कमाई से लगे हैं। अरविंद केजरीवाल की शर्ट ही ढीली नहीं है, इनका करेक्टर भी ढीला है।"

भाजपा नेता ऐसा कौन सा पर्दा है अरविंद केजरीवाल जी, जो आपके भ्रष्टाचार, काली कमाई को छुपा सके? भ्रष्टाचार करके तुम्हारी छाती सिकुड़कर 25 इंच की रह गई और टीवी 85 इंच का लगाया है। काली कमाई अरविंद केजरवाल ने अपने भ्रष्टाचार के महल में लगाई है। जो व्यक्ति कहता था वीवीआईपी कल्चर समाप्त कर दूंगा। सहसम्मान कहता हूं, सारे जो बदलाव हैं, उसको करने की अनुमति मैडम सीएम द्वारा दी जाती है। अरविंद केजरीवाल ने संविधान की शपथ ली, कानून का पालन करेंगे? सरकारी खर्च, सरकारी आदेश, किसी मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी दे सकती है?

बीजेपी नेता ने PC में केजरीवाल से पूछा सवाल

भाजपा नेता ने आप संयोजक को घेरते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल आप ये प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहे हैं, मुझे पता है, मैं गलत हूं तो मैं माफी मांगूंगा। मैडम सीएम ने अनुमति दी, उसके बाद कान्ट्रैक्ट को बढ़ाया गया, आपको अपने कंवीनर पद से इस्तीफा देकर दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सीएम आतिशी से पहले कोई पूर्व मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी का दुरुप्रयोग करता है तो मेरी बहन आतिशी की जिम्मेदारी है, उसके खिलाफ कार्रवाई करें। क्या सीएम आतिशी जी कार्रवाई करने में सक्षम हैं या आप अहसान की बेड़ियों में जकड़ी हुई हैं? कट्टर बेईमान कन्वीनर की पोल खुल रही है। भ्रष्टाचारियों को बौखलाहट इनको शीशमहल तक लेकर जाती है।

अरविंद केजरीवाल के पैरों की जमीन खिसक जाएगी: BJP

BJP नेता ने कहा कि कुछ भी कर लें कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल जो बस का है कर लो, दिल्ली की जनता ने ठान लिया है, राजनीति में भ्रष्ट का नष्ट होने का समय आ गया है। इसके बाद हम जो प्रेस वार्ता करेंगे, तो अरविंद केजरीवाल के पैरों की जमीन खिसक जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Delhi Assembly Election: 'थैंक्यू दीदी...' दिल्ली चुनाव में ममता ने AAP के समर्थन का किया ऐलान तो फूले नहीं समा रहे केजरीवाल

अपडेटेड 18:39 IST, January 8th 2025