पब्लिश्ड 21:12 IST, January 11th 2025
BIG BREAKING: दिल्ली चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी, करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम हैं।
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ( BJP ) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) से बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को करावल नगर (Karawal Nagar) से मैदान में उतारा गया है। वहीं हरीश खुराना को मोतीनगर विधानसभा सीट और सतीश जैन को चांदनी चौक से टिकट मिला है। इस लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुईं प्रिंयका गौतम (Priyanka Gautam) को कोंडली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। प्रियंका गौतम 25 दिसंबर को ही आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं। इससे पहले चार जनवरी को बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें नई दिल्ली, कालकाजी जैसी कई हाईप्रोफाइल सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया था।
दूसरी लिस्ट में 29 इन उम्मीदवारों के नाम
- नरेला- राज करन खत्री
- तिमारपुर- सूर्य प्रकाश खत्री
- मुंडका- गजेंद्र दराल
- किराड़ी- बजरंग शुक्ला
- सुल्तानपुर माजरा (एससी)- करम सिंह कर्मा
- शकूर बस्ती- करनैल सिंह
- त्रि नगर- तिलक राम गुप्ता
- सदर बाजार- मनोज कुमार जिंदल
- चांदनी चौक- सतीश जैन
- मटियामैल- दीप्ति इंदौरा
- बल्लीमारान- कमल बागड़ी
- मोतीनगर- हरीश खुराना
- मादीपुर (एससी)- उर्मिला कैलाश गंगवाल
- हरि नगर- श्याम शर्मा
- तिलकनगर- श्वेता सैनी
- विकासपुरी- पंकज कुमार सिंह
- उत्तम नगर- पवन शर्मा
- द्वारका- प्रद्युमन राजपूत
- मटियाला- संदीप सहरावत
- नजफगढ़- नीलम पहलवान
- पालम- कुलदीप सोलंकी
- राजिंदनगर- उमंग बजाज
- कस्तूरबा नगर- नीरज बसोया
- तुगलकाबाद- रोहतास बिधूड़ी
- ओखला- मनीष चौधरी
- कोंडली (एससी)- प्रियंका गौतम
- लक्ष्मीनगर- अभय वर्मा
- सीलमपुर- अनिल गौड़
- करावल नगर- कपिल मिश्रा
अपडेटेड 21:40 IST, January 11th 2025