sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:49 IST, January 24th 2025

Delhi Elections: हरियाणा चुनाव में अपने दावे पर खरे उतरने वाले अनिल विज का बड़ा दावा, कहा- दिल्ली में हम अपने बल पर...

Delhi Elections: हरियाणा चुनाव में अपने दावे पर खरे उतरने वाले अनिल विज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Anil Vij
अनिल विज | Image: PTI

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी और तीखी बहस तेज हो गई है। इस बीच हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। बता दें, अनिल विज ने हरियाणा चुनाव को लेकर भी दावा किया था कि यहां बीजेपी की जीत होगी। हरियाणा में अनिल विज का दावा सही साबित हुआ था। ऐसे में देखना है कि दिल्ली में हरियाणा के मंत्री का दावा कितना कारगर सिद्ध होता है।

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, "हर आदमी को अधिकार है, लेकिन सपने और हकीकत में जमीन आसमान का अंतर है। हकीकत यही है कि दिल्ली में इस बार भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है।"

EVM को लेकर उद्धव ठाकरे के बयान पर विज का पलटवार

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपमें थोड़ी सी भी शर्म है तो ईवीएम को किनारे रखें और बैलेट पेपर पर चुनाव लड़ें। उद्धव ठाकरे के इस बयान पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ये जो पिटे हुए हारे हुए राजनेता हैं, उनके लिए ईवीएम भूत बना हुआ है। ईवीएम उनके लिए एक बहाना बन गया है। ईवीएम से देश में इतने चुनाव हुए, केंद्र में सरकार बनी है। हरियाणा में सरकार बनी है। महाराष्ट्र में सरकार बनी, दिल्ली में भी सरकार बनी। ये जो ईवीएम से डरते हैं, जो भूत है मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कर्नाटक और हिमाचल  में जब इसी ईवीएम से कांग्रेस की सरकार बनती है, पंजाब में जब इसी ईवीएम से आप की सरकार बनती है, तब तुम क्यों नहीं बोलते हो। हरियाणा में जब कांग्रेस के एमएलए ईवीएम से जीतते हैं, और तुम ईवीएम का विरोध करते हो, तो अपने एमएलए का त्यागपत्र क्यों नहीं करवाते हो।"

अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

वहीं दूसरी ओर दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल स्टंप आउट होने वाले हैं, क्लीन बोल्ड होने वाले हैं, उसके लिए डोनाल्ड ट्रंप की जरूरत नहीं पड़ेगी दिल्ली की जनता ही उनको क्लीन बोल्ड और साफ करके दिखाइए।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की जनता चाहती है नलकों से साफ पानी, दिल्ली की हवा साफ चाहती है, दिल्ली की सड़कों को साफ चाहती है, यमुना जी को साफ चाहती है, इसलिए इस बार आपदा साफ, आम आदमी पार्टी साफ, केजरीवाल को साफ करना चाहती है।

आपदा वाले हैं यह महिला विरोधी- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह जो आपदा वाले हैं यह महिला विरोधी हैं, महिलाओं का अपमान करने वाले, महिलाओं को छलने वाले, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वाले हैं। उदाहरण देकर बताना चाहता हूं स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास में घर बुलाकर पिटवाया। ₹1000 का वायदा पंजाब की महिलाओं से अरविंद केजरीवाल ने किया था पूरा नहीं किया, महिलाओं को ठगा। महिलाओं को नलके से गंदा पानी दिलाया, दिल्ली में पानी की कमी कराई, टैंकरों से पानी लेने के लिए महिलाओं को मजबूर किया।

इसे भी पढ़ें: 20  साल छोटे आशिक से बनाया संबंध, शक्तिवर्धक कैप्सूल और फिर पति की हत्या... रेहान के डेंजरस इश्‍क में 'कातिल' बनी शबाना

अपडेटेड 23:09 IST, January 24th 2025