पब्लिश्ड 16:53 IST, January 6th 2025
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में रो पड़ीं दिल्ली CM आतिशी, पिता पर रमेश बिधूड़ी के बयान ने किया भावुक
रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा, और अब मार्लेना ने पिता बदल लिया।
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल इलेक्टोरल रोल जारी हो गया है। अब कभी भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है। इसी बीच बयानबाजी की राजनीति भी गर्म है। दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने आतिशी के उपनाम पर रविवार को टिप्पणी की थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया था। रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी रो पड़ीं।
रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा- 'मैं रमेश बिधूड़ी को बताना चाहती हूं कि मेरे पिता जीवन भर एक शिक्षक थे, उन्होंने गरीब और निम्न-मध्यम वर्ग से आने वाले हजारों बच्चों को पढ़ाया है। हमारी राजनीति इतनी कैसे गिर सकती है? उन्हें बताना चाहिए कि 10 साल तक सांसद रहते हुए उन्होंने कालकाजी के लिए क्या काम किया है। आतिशी कहा कि उन्हें अपने काम के आधार पर वोट मांगना चाहिए, न कि मेरे पिता को गाली देकर।
क्या था रमेश बिधूड़ी का बयान
रमेश बिधूड़ी ने रोहिणी में बीजेपी की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए कहा था कि आतिशी ने अपना उपनाम ‘मार्लेना’ से बदलकर ‘सिंह’ कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाद में इस रैली को संबोधित किया था। कालकाजी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक आतिशी ने कुछ समय पहले अपना उपनाम ‘मार्लेना’ हटा दिया था। बिधूड़ी ने आरोप लगाया ‘वह मार्लेना (आतिशी द्वारा पहले इस्तेमाल किया जाने वाला उपनाम) से सिंह बन गईं, उन्होंने नाम बदल लिया। केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा, और अब मार्लेना ने पिता बदल लिया। पहले वह मार्लेना थीं, अब वह सिंह बन गई हैं। यह उनका चरित्र है।’
आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार
4 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। जिसमें नई दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। कालकाजी से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है, जहां मुख्यमंत्री और आप की उम्मीदवार आतिशी मैदान में हैं। रमेश बिधूड़ी को टिकट मिलने के बाद इस सीट पर मुकाबला टक्कर का हो गया है।
अपडेटेड 16:59 IST, January 6th 2025