sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:24 IST, January 14th 2025

Delhi Elections: 'देखो पेरिस जैसी दिल्ली...', राहुल गांधी ने केजरीवाल पर किया जोरदार हमला, दिलाई शीला सरकार की याद

Rahul Gandhi on Arvind Kejriwal : राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा- 'ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal,
अरविंद केजरीवाल / राहुल गांधी | Image: PTI

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख का ऐलान हो चुका है। 70 विधानसभा के लिए 5 फरवरी 2025 को वोटिंग होगी वहीं चुनाव के नतीजे 8 फरवरी 2025 को घोषित होंगे। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है वैसे राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीलमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला।

राहुल गांधी ने कहा- 'क्या आपको वह दिल्ली याद है जब शीला दीक्षित मुख्यमंत्री थीं? अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह दिल्ली को साफ करेंगे और इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे। लेकिन आज दिल्ली प्रदूषण और भ्रष्टाचार के संकट में डूबी हुई है।' राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर लगातार दूसरे दिन निशाना साधा।

'ये है केजरीवाल की पेरिस वाली दिल्ली'- राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा- 'ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली।' एक दिन पहले सीलमपुर वाली रैली में भी राहुल गांधी ने कहा था कि केजरीवाल जाति जनगणना और आरक्षण सीमा बढ़ाने के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। राहुल गांधी ने कहा- 'जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं, तो मोदी और केजरीवाल दोनों चुप हो जाते हैं। ये लोग लंबे भाषण देंगे, झूठे वादे करेंगे, लेकिन जब असली भागीदारी की बात आती है, तो केवल कांग्रेस ही इसे पूरा करती है।'  

अरविंद केजरीवाल का राहुल पर पलटवार 

राहुल गांधी के इन हमलों पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पोस्ट किया- 'आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए, उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है। मैं देश को बचाने के लिए लड़ रहा हूं।' 

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में अमृत स्नान के दौरान हुई फूलों की बारिश, मनमोहक VIDEO

अपडेटेड 21:50 IST, January 14th 2025