sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:50 IST, January 15th 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव: नामांकन दाखिल करने से पहले भाजपा नेताओं ने की पूजा

पूर्व सांसद परवेश वर्मा समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मंदिरों में पूजा-अर्चना की और हवन किया।

Follow: Google News Icon
  • share
BJP leader Parvesh Verma
BJP leader Parvesh Verma | Image: PTI

पूर्व सांसद परवेश वर्मा और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले बुधवार को मंदिरों में पूजा-अर्चना की और हवन किया।

वर्मा ने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए विंडसर प्लेस स्थित अपने आवास से जामनगर हाउस तक पैदल मार्च निकालने से पहले अपनी पत्नी के साथ चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

इस बीच, विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हवन किया और फिर वह जुलूस के रूप में रोहिणी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निकले।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कई अन्य भाजपा उम्मीदवारों ने भी जुलूस निकाला। पूर्व मंत्री और बिजवासन सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने नामांकन दाखिल करने से पहले वसंत कुंज स्थित श्री हरि मंदिर में पूजा-अर्चना की।

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी भी आज दिन में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वह कालकाजी में पुनर्वासित झुग्गीवासियों के लिए बनाए गए ईडब्ल्यूएस फ्लैटों से शुरू होने वाले मार्च में शामिल होंगे। बिधूड़ी इस बार कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने अब तक चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होनी बाकी है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

इसे भी पढ़ें: खिलाड़ियों की पत्नियों को क्यों दूर करना चाहता है BCCI, परिवार से क्या परेशानी, कहीं वजह ये तो नहीं?

अपडेटेड 13:50 IST, January 15th 2025