sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:37 IST, January 17th 2025

Delhi Assembly Election: नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख आज, जानें अब तक कितने उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत 10 फरवरी को हुई थी। आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Assembly Election
Delhi Assembly Election | Image: Facebook

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज, 17 फरवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा अधिसूचना जारी होने के साथ 10 फरवरी से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। गुरुवार को नामांकन पर्चा भरने का आखिरी दिन है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत 10 फरवरी को हुई थी। अब तक कुल 841 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। दिल्ली चुनाव के लिए गुरुवार को 500 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिससे 70 विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 841 हो गई है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने यह जानकारी दी।

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख

शुक्रवार,17 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का आखिरी दिन है। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया में और तेजी आने की संभावना है। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 फरवरी को उम्मीदवारों की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है।

 कुल 841 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

गुरुवार को बीजेपी, कांग्रेस और AAP के कई बड़े चेहरों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया, जहां वह ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे।AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने मुस्तफाबाद सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने करावल नगर विधानसभा सीट से अपना पर्चा भरा। अब तक कुल 841 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। 

5 फरवरी को वोटिंग

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में वोटिंग होगी। 70 विधानसभा सीट के लिए मतदान की तारीख 5 फरवरी है। जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। चुनाव आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी पार्टियों की तरफ उम्मीदवारी की लिए लिस्ट भी जारी हो गई है। दिल्ली में इस बार BJP, AAP और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: UP: महाकुंभ के बीच यूपी में आधी रात 'तबादले की आंधी', 31 IAS का ट्रांसफर
 

अपडेटेड 09:37 IST, January 17th 2025