sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:09 IST, January 12th 2025

'CAG रिपोर्ट में AAP ने लाखों करोड़ों का घोटाला किया', कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर हमला बोले- जिस कैग रिपोर्ट से सियासत...

रिपब्लिक भारत से बातचीत के दौरान बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Arvind kejriwal, Kapil Mishra and Rahul Gandhi
Arvind kejriwal, Kapil Mishra and Rahul Gandhi | Image: ANI/Facebook

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ( BJP ) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट शनिवार,11 जनवरी को जारी की है। इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम हैं। दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा को भी टिकट मिला है, इनके नाम की चर्चा पहले से ही चल रही थी।  आम आदमी पार्टी (AAP) से बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को करावल नगर (Karawal Nagar) से मैदान में उतारा गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करावल नगर से बीजेपी से टिकट पाने वाले कपिल मिश्रा ने रविवार को रिपब्लिक भारत से Exclusive बातचीत की। इस दौरान वो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए। साथ ही AAP की बुरी हार की भविष्यवाणी भी कर डाली। उन्होंने CAG रिपोर्ट को लेकर भी केजरीवाल पर हमला बोला। AAP करोड़ों रुपए के घोटाले की पार्टी बन गई है। 

रिपब्लिक भारत से बातचीत के दौरान कपिल मिश्रा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सभी को आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे करावल नगर से प्रत्याशी घोषित किया है। बीजेपी करावल नगर में रिकॉर्ड विजय इस बार हासिल करने जा रही है। पहली बार भी वहां से विधायक खड़ा हूं। पूरी दिल्ली में बीजेपी को लेकर उत्साह का माहौल है।

दिल्ली की जनता AAP से नाराज है-कपिल

दिल्ली और देश की राजनीति में गई क्लोज देने वाला एक आदमी है जो सुबह उठकर गाली देता है। 10 साल से बस गाली दे रहा है। अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं दे पाया है। अरविंद केजरीवाल के पास इस बार अपना हिसाब किताब नहीं है। 10 साल में क्या हुआ बताने के लिए नहीं है। सड़क टूटी है, यमुना दूषित है, दिल्ली की जनता नाराज है, उसी का नतीजा है कि आज वह बौखलाए हुए हैं। नई दिल्ली में अरविंद केजरीवाल आप कालकाजी में आतिशी पराजित होने वाले हैं ।

 पूर्वांचल के लोगों को गाली देना भारी पड़ेगा

केजरीवाल जिस तरीके से रो रहे हैं इसका मतलब साफ है कि वह हार रहे हैं। पूर्वांचल के लोगों को गाली दे रहे हैं। नई दिल्ली में उनकी हालत खराब है। मुझे पता लग रहा है कि केजरीवाल एक और सीट से चुनाव लड़ने का रास्ता ढूंढ रहे हैं उनका खुद का सर्वे बता रहा है की नई दिल्ली और कालकाजी में आम आदमी पार्टी हार रही है ।

CAG के रिपोर्ट ने AAP की सच्चाई बताई

CAG के रिपोर्ट बता रही है कि आम आदमी पार्टी के पास पैसा है कि नहीं है। कैग रिपोर्ट को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपनी राजनीति शुरू की। वहीं, रिपोर्ट आज साफ कह रहा हैं कि कितने लाखों करोड़ों रुपए का घोटाला इन्होंने किया है यह सब नौटंकी है। इंतजार कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी का कोई भी एक पोस्ट नया नहीं है। कोई भी वीडियो यह नहीं बता पा रहा है कि उन्होंने काम क्या किया है? प्रधानमंत्री गृहमंत्री को लेकर अपशब्द कर रहे हैं यह नहीं बता पा रहे हैं कि उन्होंने काम क्या किया है।

कांग्रेस को लेकर क्या बोले कपिल मिश्रा?

राहुल गांधी और कहां अपनी चुनावी यात्रा शुरू करने के लिए जा सकते। राहुल और कांग्रेस पार्टी सीलमपुर या फिर जामा मस्जिद या फिर शाहीन बाग ही जा सकती है। इसके अलावा कांग्रेस और कहीं नहीं जा सकती। पार्टी की दुर्गति का कारण यही है,अंधा मुस्लिम तुष्टिकरण। इसी कंपटीशन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस है कि मुसलमान का वोट कौन लेगा। मगर इस बार दिल्ली की जनता अच्छे से देख रही और सब समझ रही हैं।

यह भी पढ़ें: 'जहां झुग्गी वहां मकान, लेकिन किसका मकान...'केजरीवाल का भाजपा पर पलटवार

अपडेटेड 14:09 IST, January 12th 2025