sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:11 IST, January 15th 2025

Delhi Election: BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा आज करेंगे नामांकन, CM आतिशी ने जनता को पैसे बांटने का लगाया है आरोप

BJP की नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा बुधवार, 15 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले वो माथा टेकने चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंचे।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
BJP leader Parvesh Verma
BJP leader Parvesh Verma | Image: PTI

Delhi Assembly Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। यहां बीजेपी, कांग्रेस और AAP के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। इधर चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन भी जारी है। बुधवार को दिल्ली में नामांकन रेला है। AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल, बीजेपी उम्मीदवार वर्मा, रमेश बिधूड़ी समेत कई बड़े नेता पर्चा भरेंगे।

BJP की नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) बुधवार, 15 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसी सीट AAP उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से इस समय केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित चुनाव मैदान में हैं।

नामांकन से पहले ईश्वर के दरबार में प्रवेश वर्मा

नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा ईश्वर के दरबार में पहुंचे। पत्नी के साथ उन्होंने नामांकन के शुभ मुहूर्त पर चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में महादेव और मां गौरा का आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा, ईश्वर की कृपा से यह यात्रा दिल्ली की सेवा और विकास के प्रति समर्पित रहेगी। आपका प्यार, समर्थन और आशीर्वाद इस संकल्प को मजबूत बनाएगा।

 महिलाओं को पैसे बांटने का आरोप

AAP की ओर से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को पैसे बांटने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। CM आतिशी, आप के मुखिया केजरीवाल ने दावा किया थी कि नई दिल्ली विधानसभा के अलग-अलग इलाकों से गरीब महिलाओं को प्रवेश वर्मा के सरकारी घर पर बुलाया गया था। हर महिला को लिफाफे में 1100 रुपये दिए गए। इसकी शिकायत AAP ने चुनाव आयोग से भी की है।


नई दिल्ली सीट पर कांटे की टक्कर

केजरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर बीते 15 जनवरी को ‘हर घर नौकरी’ अभियान के तहत नौकरी मेले का आयोजन करने का भी आरोप लगाया था। इतना ही नहीं नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जोड़ेने और हटाने का आरोप भी प्रवेश वर्मा पर लगाया गया है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की शिकायत की एक प्रति भी आयोग को सौंपी थी। नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा और केजरीवाल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। अपने ऊपर लगे आरोपों पर प्रवेश ने कहा AAP को हार के डरा सत्ता रहा है, इसलिए आरोप लगा रहे हैं। मगर मुझे खुशी है कि मैं लोगों की मदद कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली सीट से केजरीवाल भरेंगे पर्चा, पहले करेंगे हनुमान के दर्शन
 

अपडेटेड 10:11 IST, January 15th 2025