sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:47 IST, January 24th 2025

Delhi Election: 'तुम चुल्लू भर पानी में डूब मरो बेशर्मों...', शिफा के समर्थन में उतरे असदुद्दीन ओवैसी; केजरीवाल पर बोला हमला

अरविंद केजरीवाल और PM मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, मोदी और केजरीवाल में ज्यादा अंतर नहीं है और वे एक ही कपड़े के पुतले हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
 asaduddin owaisi
AIMIM chief Asaduddin Owaisi | Image: PTI/File

Delhi Assembly Election : दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है। सभी दलों के स्टार प्रचारक धुआंधार रैलियां कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली चुनाव में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है। ओखला निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करते हुए ओवैसी ने केजरीवाल और बीजेपी दोनों पर जमकर निशाना साधा और दोनों को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। AIMIM के उम्मीदवार ओखला और मुस्तफाबाद की सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। गुरुवार को ओखला निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करते हुए ओवैसी ने बीजेपी और AAP दोनों पर हमला बोला। शाहीन बाग में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम चीफ ने केजरीवाल के चुनाव लड़ने पर भी सवाल उठाया।

हम शिफा को जेल के अंदर से जिताएंगे-ओवैसी

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, अगर अरविंद केजरीवाल इस देश में जमानत पा सकते हैं और छह महीने बाद चुनाव लड़ सकते हैं, तो हम शिफा को जेल के अंदर से जिताएंगे। AIMIM चीफ ने आगे कहा कि अगर अरविद केजरीवाल 6 महीने तक जेल में रह कर इलेक्शन लड़ सकता है और जीतने का दावा कर सकता है तो ओखला की आवाज भी शिफा को जेल से लड़ा सकती है।

हम पर सवाल उठाने वाले डूब मरो बेशर्मों-ओवैसी 

ओवैसी ने चुनावी रैली में कहा कि विपक्ष हम ये सवाल उठा रही है कि हमने गलत तरीके से अपने उम्मीदवारों को टिकट दिया है। ये आरोप गलत है भारत के कानून के मुताबिक हमने ताहिर हुसैन और शिफा को टिकट दिया है। भारत की संसद में 250 ऐसे MP जीत कर आए जिनके ऊपर संगीन आरोप हैं जिनमें रेप मर्डर और तमाम तरह के आरोप भी शामिल हैं। जब वो लोग चुनाव लड़ और जीत सकते हैं तो हमारे लोग क्यों नहीं? हम पर सवाल उठाने वाले लोग तुम चुल्लू भर पानी में डूब मरो बेशर्मों।

मोदी और केजरीवाल एक ही सिक्के के दो पहलू

अरविंद केजरीवाल और PM मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, मोदी और केजरीवाल में ज्यादा अंतर नहीं है और वे एक ही कपड़े के पुतले हैं। दोनों भाई जैसे हैं, एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों आरएसएस की विचारधारा से निकले हैं, एक इसकी शाखा से और दूसरा इसकी संस्थाओं से।

इन दो सीटों पर AIMIM ने उतारे उम्मीदवार

बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन और ओखला से शिफा-उर-रहमान को मैदान में उतारा है। दोनों उम्मीदवार फिलहाल 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में जेल में हैं। ताहिर हुसैन जब जेल गए थे, तब वे आम आदमी पार्टी के पार्षद थे। पिछले दिसंबर में वे AIMIM में शामिल हुए थे। गुरुवार को ओवैसी ने शाहीन बाग में पैदल मार्च भी किया और जनता से पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पतंग का बटन दबाने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें: बजट से पहले शुक्रवार को होगी हलवा सेरेमनी, फिर रहेगा लॉकडाउन जैसा माहौल
 

अपडेटेड 08:32 IST, January 24th 2025