पब्लिश्ड 16:59 IST, January 18th 2025
Delhi Elections: दिल्ली हॉस्पिटल मांग रही थी, बादशाह शीशमहल बना रहा था, केजरीवाल पर प्रवेश वर्मा का तीखा प्रहार
Delhi Election: नई दिल्ली विधानसभा सीट से BJP के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने AAP के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला।
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला। प्रवेश वर्मा ने कहा कि पिछले 11 साल में दिल्ली में जो सरकार चली है उसने न केवल भ्रष्टाचार किया बल्कि पूरी दिल्ली को बर्बाद करके रख दिया।
प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि सारे दिल्लीवासियों को अपने माया जाल में फंसाया, तरह-तरह के झूठ बोले, तरह-तरह के प्रलोभन दिए और यही काम उन्होंने सारे झूठ बोल-बोल कर पंजाब में सरकार बना ली, आज दिल्ली भी बर्बाद हो गई है और पंजाबी पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। आज मैं सारे देशवासियों के सामने मेरी विनती रखना आया हूं, सारे दिल्लीवासियों से हाथ जोड़कर मेरी प्रार्थना है कि आपको दिल्ली को बचाना होगा।
11 साल में दिल्ली में सांस लेना सजा हो गई है- प्रवेश वर्मा
उन्होंने कहा कि 11 साल में यमुना की जो हालात है आज वहां पर 9 मीटर की सीट जमा हो गई। यमुना ना केवल मैली है बल्कि बहुत ज्यादा गंदी है, नाले की तरह हो चुकी है। हम देखते हैं पूरी दुनिया में जहां पर भी रिवर होती है वहां पर आसपास में पूरी कंट्री बस जाती है, शहर बस जाता है, हमारे यहां पर 28 किलोमीटर तक यमुना बहती है, दिल्लीवालों को आजतक कभी महसूस नहीं हुआ कि दिल्ली में यमुना है, दिल्ली में रिवर है। ऐसी दिल्ली में जीना और सांस लेना भी एक तरीके से सजा हो गई है, क्योंकि 11 साल में ना कोई भी पराली के ऊपर में कदम उठाया गया और एक जो उन्होंने इसी नई दिल्ली विधानसभा में जो स्मोक टावर लगाया था एयर प्यूरीफायर का टावर लगाया था जिसके ऊपर 25 करोड़ रुपए खर्च किए गए और वह एक भी दिन नहीं चला।
दिल्ली हॉस्पिटल मांग रही थी, बादशाह शीशमहल बना रहा था- प्रवेश वर्मा
बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि दिल्ली में कोविड था, दिल्ली में 28,000 मौतें हुई, 28,000 मौतें जब हो रही थी उसे समय दिल्ली का बादशाह, दिल्ली का शहंशाह अरविंद केजरीवाल वह अपना शीश महल बना रहे थे। जब सारे दिल्ली में लोग उनसे हॉस्पिटल मांगते थे तो वह शराब के ठेके खोल रहे थे। ना लोगों को साफ पानी मिला, ना लोगों को फ्री की बिजली मिली, ना हमारे युवाओं को रोजगार मिला ना, सारे झुग्गी वालों को फ्लैट मिल ना घर मिला। कोई भी काम नहीं हुआ। यह आए थे दिल्ली की सेवा करने लेकिन जैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बने उसके बाद बनारस चले गए प्रधानमंत्री के सामने चुनाव लड़ने। अरविंद केजरीवाल दिल्ली की चिंता नहीं की। आज वह दिल्ली को फिर से लूटने के लिए निकले हैं। अरविंद केजरीवाल सुबह-शाम और उसके सारे झूठे लोगों की फौज है और सुबह से शाम तक सब झूठ बोलते हैं, झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलते हैं।
अपडेटेड 16:59 IST, January 18th 2025