sb.scorecardresearch

Published 15:48 IST, December 25th 2024

Delhi Election: दिल्ली दंगे की आरोपी इशरत जहां को टिकट दे सकती है कांग्रेस, लड़ाया जा सकता है ओखला से चुनाव

Delhi News: इशरत जहां को कांग्रेस पार्टी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में टिकट थमा सकती है। इशरत जहां पूर्व कांग्रेस काउंसलर है और दिल्ली दंगों में आरोपी भी है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Rahul Gandhi
LoP Rahul Gandhi with Congress chief Mallikarjun Kharge | Image: ANI

Delhi Assembly Election : इशरत जहां को कांग्रेस पार्टी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में टिकट थमा सकती है। इशरत जहां पूर्व कांग्रेस काउंसलर है और दिल्ली दंगों में आरोपी भी है। सूत्र बता रहे हैं कि इशरत जहां के नाम की पैरवी खुद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने की है। ऐसे में ओखला विधानसभा सीट से कांग्रेस इशरत जहां को अपना कैंडिडेट घोषित कर सकती है।

कांग्रेस की सीईसी बैठक में इशरत जहां का नाम उठा है। सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी ने इशरत जहां को पैरवी की है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने ओखला सीट से कैंडिडेट को लेकर खुद दखल देते हुए कहा कि कांग्रेस को इशरत जहां के नाम पर भी टिकट के लिए विचार करना चाहिए।

इशरत जहां के अलावा आया अरीबा खान का नाम

दिल्ली में कांग्रेस पार्टी 70 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर चुकी है। हालांकि ओखला सीट पर कांग्रेस अभी जिताऊ चेहरा ढूंढ रही है। अभी इशरत जहां की चर्चा है, क्योंकि उसके ससुर परवेज हाशमी ओखला सीट से विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ वेता परवेज हाशमी राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं। हालांकि इशरत के अलावा ओखला से अरीबा खान का नाम भी चल रहा है। वो कांग्रेस की वार्ड पार्षद और पूर्व विधायक आसिफ खान की बेटी हैं।

दिल्ली दंगे का एक और आरोपी लड़ सकता है चुनाव

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में दंगे के एक और आरोपी को टिकट मिलने की संभावना है। सूत्र बताते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM तिहाड़ जेल में बंद 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को टिकट दे सकती है। इसकी अटकलें इसलिए लगी हैं कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जामई ने हाल ही में शाहरुख पठान के परिवार से मुलाकात की। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष जामई ने कहा कि पार्टी ने पठान की स्थिति और संभावित कानूनी सहायता पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले क्या है नोट वाला विवाद? आमने-सामने हैं बीजेपी और आप

Updated 17:11 IST, December 25th 2024